नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में 44वें स्थापना दिवस समारोह के तृतीय दिवस पर प्राचार्य प्रोफेसर राजीव कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में हिंदी साहित्य भारतीय नोएडा द्वारा शनिवार को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू शुक्ला के संयोजन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में विभिन्न रसों के विख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कवि सम्मेलन में महाकवि बाबा कानपुरी, गीतकार ओमकार त्रिपाठी, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, चंद्रभानु मिश्र, हास्य कवि मोहन द्विवेदी, कवयित्री डॉ. श्वेता त्यागी, विनोद शर्मा, बबीता पांडे और गीतकार प्रतिभा इंदु ने अपनी रचनाओं का प्रभावशाली मंचन किया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और काव्य के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति का कौशल सिखाया।
प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे महान रचनाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी को इस आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मंजू शुक्ला और प्रो. शैली श्रीवास्तव ने कुशलतापूर्वक किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा अध्यक्ष श्री महेश चौहान ने आयोजन की सराहना की और 43 वर्ष बाद महाविद्यालय में लौटकर इसकी प्रगति देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपने शैक्षिक अनुभव भी साझा किए।

