ब्रेकिंग न्यूज: ट्रैफिक पुलिस ने गौतमबुद्धनगर जिले में लगभग 3 लाख वाहनों के रजिस्ट्रेशन के निलंबन की सिफारिश की, 5 बार चालान के बावजूद नही भरा चालान
गौतम बुद्ध नगर जिले के परिवहन विभाग की ओवरलोड वाहनों पर सख्त कार्रवाई, 13 वाहनों का चालान, 8.80 लाख रुपये वसूले
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने 7 बिल्डरों पर लगाया 54 लाख का जुर्माना, सीवेज ट्रीटमेंट में लापरवाही पर सख्त कार्रवाई
नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी

नोएडा: राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 44वें स्थापना दिवस के तृतीय दिवस पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भव्य आयोजन

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नोएडा में 44वें स्थापना दिवस समारोह के तृतीय दिवस पर प्राचार्य प्रोफेसर राजीव कुमार गुप्ता के दिशा-निर्देशन में हिंदी साहित्य भारतीय नोएडा द्वारा शनिवार को एक अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया।
हिंदी विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मंजू शुक्ला के संयोजन में आयोजित इस कवि सम्मेलन में विभिन्न रसों के विख्यात कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।कवि सम्मेलन में महाकवि बाबा कानपुरी, गीतकार ओमकार त्रिपाठी, डॉ. पुष्पेंद्र कुमार शर्मा, चंद्रभानु मिश्र, हास्य कवि मोहन द्विवेदी, कवयित्री डॉ. श्वेता त्यागी, विनोद शर्मा, बबीता पांडे और गीतकार प्रतिभा इंदु ने अपनी रचनाओं का प्रभावशाली मंचन किया। इन प्रस्तुतियों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और काव्य के माध्यम से विचारों की अभिव्यक्ति का कौशल सिखाया।
प्राचार्य प्रो. राजीव कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे महान रचनाकारों की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और सभी को इस आयोजन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन प्रो. मंजू शुक्ला और प्रो. शैली श्रीवास्तव ने कुशलतापूर्वक किया।मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित भाजपा अध्यक्ष श्री महेश चौहान ने आयोजन की सराहना की और 43 वर्ष बाद महाविद्यालय में लौटकर इसकी प्रगति देखकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने अपने शैक्षिक अनुभव भी साझा किए।
इस अवसर पर लायंस क्लब नोएडा और महाविद्यालय प्रशासन द्वारा प्राध्यापकों को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत किया गया और उनके योगदान की प्रशंसा की गई।विशिष्ट अतिथियों में श्रीमती मधु गुप्ता, सेवानिवृत्त प्राचार्य डॉ. के.सी. शर्मा, प्रो. रेखा रानी राठौर, प्रो. दिव्या नाथ, प्रो. सोहन सिंह, प्रो. एम.के. जैन, राजकीय महाविद्यालय बादलपुर की प्राचार्य प्रो. अनीता रानी राठौर, प्रो. बी.जी. सिंह, डॉ. वीना लोहानी आदि उपस्थित रहे और आयोजन की भूरि-भूरि प्रशंसा की। लायंस क्लब के प्रेसिडेंट अरुण बंसल सिंह, क्लब एडमिनिस्ट्रेटर विपिन बंसल सिंह, सेक्रेटरी जय श्री श्रीवास्तव सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।कार्यक्रम के आयोजन में प्रो. दिनेश चंद, प्रो. अनीता मिश्रा, प्रो. मंजू शुक्ला, प्रो. शैली श्रीवास्तव सहित महाविद्यालय के सभी वरिष्ठ प्राध्यापकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। प्राचार्य ने सभी अतिथियों का स्वागत और आभार व्यक्त किया। राष्ट्रगान के साथ इस भव्य आयोजन का समापन हुआ।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *