नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन, नोएडा के अध्यक्ष सुशील कुमार जैन ने भारत सरकार की वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण को पत्र लिखकर जीएसटी (वस्तु एवं सेवा कर) में सुधारों के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए हैं। यह पत्र 15 अगस्त 2025 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा लाल किले से जीएसटी सुधारों और जनता को सस्ती वस्तुएं व सेवाएं उपलब्ध कराने की घोषणा के बाद लिखा गया है।
सुशील कुमार जैन ने छोटे व्यापारियों और सेवा प्रदाताओं को राहत देने के लिए जीएसटी पंजीकरण की वार्षिक सीमा बढ़ाने का सुझाव दिया है। उन्होंने व्यापार के लिए मौजूदा 40 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 1.5 करोड़ रुपये और सेवाओं के लिए 20 लाख रुपये की सीमा को बढ़ाकर 75 लाख रुपये करने की मांग की है। पूर्वोत्तर राज्यों के लिए यह सीमा क्रमशः 75 लाख और 25 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है। इससे छोटे व्यापारियों को लेखा-जोखा और जीएसटी विभाग के जुर्माने से राहत मिलेगी।
पत्र में जिन वस्तुओं और सेवाओं को जीएसटी से मुक्त करने की मांग की गई है उनमें सभी प्रकार के बीमा (जीवन, स्वास्थ्य, मोटर, भवन आदि), गंभीर और लाइलाज बीमारियों की दवाइयां,शिक्षा से संबंधित सभी खर्च,50,000 रुपये से कम कीमत की वस्तुएं और
रोजमर्रा के खाद्य पदार्थ आदि शामिल हैं।
इसके अलावा उन्होंने वाहनों और उनके कलपुर्जों पर जीएसटी 18% से अधिक न करने, सभी सेवाओं और इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर 5% जीएसटी लागू करने, स्थानीय सामानों को बढ़ावा देने के लिए आयातित सामानों पर भारी जीएसटी लगाने और ई-कॉमर्स कंपनियों पर अतिरिक्त कर लगाने का सुझाव दिया गया है। इससे स्थानीय दुकानों को प्रोत्साहन मिलेगा और ‘लोकल फॉर वोकल’ को बढ़ावा मिलेगा।
जैन ने जीएसटी को सरल करने के लिए केवल दो दरें (5% और 18%) लागू करने की सिफारिश की है, जिससे व्यापारियों को ‘ईज ऑफ डूइंग बिजनेस’ में मदद मिलेगी और आम जनता को सस्ती वस्तुएं और सेवाएं उपलब्ध होंगी।उन्होंने आशा जताई कि सरकार इन सुझावों पर ध्यान देकर जीएसटी को और सरल बनाएगी, जिससे जनता और व्यापारियों दोनों को लाभ होगा।