नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भाजपा नेता, गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र के सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. महेश शर्मा की माता श्रीमती ललिता देवी का गुरुवार तड़के निधन हो गया। उनकी उम्र लगभग 85 वर्ष थी। इस दुखद घटना की खबर फैलते ही राजनीतिक, सामाजिक और चिकित्सा क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई। लोग डॉ शर्मा के सेक्टर 15 ए स्थित आवास पर पहुंचने लगे हैं।
परिवार के करीबी सूत्रों के अनुसार, श्रीमती ललिता देवी लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी कुछ समस्याओं से जूझ रही थीं। गुरुवार सुबह नोएडा स्थित उनके आवास पर अंतिम दर्शन के लिए क्षेत्र के लोग पहुंच रहे हैं। अंतिम संस्कार सेक्टर 94 स्थित अंतिम निवास पर दोपहर 12.30 बजे के करीब होगा। डॉ. महेश शर्मा सहित पूरा परिवार इस दुख की घड़ी में गहन शोकाकुल है।
श्रीमती ललिता देवी राजस्थान के अलवर जिले के मनेठी गांव निवासी स्वर्गीय कैलाश चंद शर्मा की पत्नी थीं, जो एक स्कूल शिक्षक थे। ललिता देवी ने अपने जीवन का अधिकांश समय गृहिणी के रूप में समर्पित किया, लेकिन उनका प्रभाव बड़े बेटे डॉ. महेश शर्मा के व्यक्तित्व निर्माण में गहरा रहा। डॉ. शर्मा की जीवनी के अनुसार, माता जी ने उन्हें कठोर परिश्रम, भारतीय संस्कृति और करुणा के मूल्यों से परिचित कराया।
वे एक धार्मिक और सौम्य स्वभाव की महिला थीं, जो परिवार के साथ-साथ पड़ोसियों और जरूरतमंदों के लिए हमेशा स्नेह का प्रतीक रहीं।
डॉ. महेश शर्मा ने कई साक्षात्कारों में अपनी माता का जिक्र करते हुए कहा था कि “मां की प्रेरणा ही मुझे राजनीति और चिकित्सा सेवा में आगे बढ़ने की ताकत देती रही।” श्रीमती ललिता देवी का निधन न केवल डॉ. शर्मा के लिए व्यक्तिगत क्षति है, बल्कि पूरे गौतमबुद्ध नगर के लिए एक मातृशक्ति के खोने जैसा है।
![]()
