
ग्रेटर नोएडा के थाना बादलपुर पुलिस ने एक मुठभेड़ में बुजुर्ग महिला की हत्या और लूट के मामले में फरार अभियुक्त को घायल कर गिरफ्तार किया है। अभियुक्त की पहचान पप्पू उर्फ पप्पू मिस्त्री (27 वर्ष) के रूप में हुई, जिसने 3 अगस्त 2025 को छपरौला गांव में विद्या वर्ल्ड स्कूल के पास एक बुजुर्ग महिला की गला दबाकर हत्या कर दी थी और उसके कानों के कुंडल, नाक की लौंग और मोबाइल लूटकर फरार हो गया था।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 19 अगस्त 2025 को थाना बादलपुर पुलिस रोजा याकूबपुर के बंद रेलवे फाटक के पास चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो अभियुक्त ने पुलिस पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। आत्मरक्षा में पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पप्पू गोली लगने से घायल हो गया। उसके कब्जे से एक .315 बोर तमंचा, एक जिंदा और एक खोखा कारतूस, एक सैमसंग मोबाइल, दो पीली धातु के कुंडल, एक पीली धातु की लौंग और एक ब्लेड बरामद हुई।घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। वह थाना बादलपुर में पंजीकृत मुकदमा संख्या 214/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत वांछित था। डीसीपी ने बताया कि लूटे गए आभूषण और मोबाइल बरामद कर लिए गए हैं, और मामले की जांच जारी है।