नोएडा/ग्रेटर नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
जिले में मतदाता लिस्ट को एकदम साफ-सुथरा और नया बनाने का खास अभियान बहुत तेजी से चल रहा है। यह काम 4 नवंबर से शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक पूरा करना है। प्रशासन ने कहा है कि एक भी वोटर का नाम छूटना नहीं चाहिए।हर गली-मोहल्ले और सोसाइटी में टीचर और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जा रहे हैं।
जिले में मतदाता लिस्ट को एकदम साफ-सुथरा और नया बनाने का खास अभियान बहुत तेजी से चल रहा है। यह काम 4 नवंबर से शुरू हुआ था और 4 दिसंबर तक पूरा करना है। प्रशासन ने कहा है कि एक भी वोटर का नाम छूटना नहीं चाहिए।हर गली-मोहल्ले और सोसाइटी में टीचर और बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) घर-घर जा रहे हैं।
हाई-राइज सोसाइटियों में आरडब्ल्यूए वाले बीएलओ को हर फ्लैट तक ले जा रहे हैं। नोएडा और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने अपने कर्मचारी लगाए हैं जो सही पता ढूंढने में मदद कर रहे हैं।गाँवों में भी सरकारी कर्मचारी और वॉलंटियर घर-घर फॉर्म भरवा रहे हैं। बिल्डर, सोसाइटी वाले, आम लोग – सब मिलकर हाथ बँटा रहे हैं। कई जगहों पर 80% से ज्यादा काम हो चुका है।

सबसे अच्छा काम करने वाले 7 बीएलओ की प्रशासन ने तारीफ की है। इनमें अनिल कुमार, रामकिशोर, यशोदा, दिनेश कुमार (दादरी इलाका), तस्लीम खान और प्रदीप कुमार (जेवर इलाका), माजिया सुल्ताना (नोएडा इलाका) शामिल हैं।प्रशासन ने सभी लोगों से हाथ जोड़कर अपील की है –अगर आप 18 साल के हो गए हैं, नाम कहीं और है, पता बदल गया है या नाम कट गया है, तो अभी अपने मोहल्ले के बीएलओ से मिल लें। सिर्फ 10 दिन बचे हैं। 4 दिसंबर के बाद मौका नहीं मिलेगा।घर बैठे भी काम हो सकता है। बस Voters.eci.gov.in वेबसाइट या Voter Helpline ऐप डाउनलोड कर लें।
याद रखें – आपका वोट ही आपकी असली ताकत है। इसे सही करवाना न भूलें!
![]()
