नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा मीडिया क्लब द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का गुरुवार को भव्य समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गौतम बुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने शिरकत की।
उन्होंने प्रदर्शनी में प्रदर्शित तस्वीरों का अवलोकन किया और दिल्ली-एनसीआर के 50 से अधिक फोटो जर्नलिस्ट्स द्वारा खींची गई तस्वीरों की सराहना की। प्रदर्शनी में सामाजिक, सांस्कृतिक और समसामयिक मुद्दों को दर्शाती तस्वीरें प्रदर्शित की गईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में नोएडा वासियों ने फोटो गैलरी का दौरा किया।
डॉ. महेश शर्मा ने फोटो जर्नलिस्ट्स को मोमेंटो देकर सम्मानित किया और कहा, “पत्रकार समाज का आईना होते हैं। नोएडा मीडिया क्लब को ऐसे आयोजनों के लिए बधाई, जो पत्रकारों को प्रोत्साहित करते हैं।”विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ अग्निहोत्री ने फोटो जर्नलिज्म की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “एक तस्वीर हजार शब्दों से अधिक कहती है। इसके पीछे फोटो जर्नलिस्ट्स की घंटों की मेहनत होती है।”
समारोह में भाजपा गौतम बुद्ध नगर जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महानगर अध्यक्ष महेश चौहान, पूर्व विधायक विमला बाथम, नोएडा अपैरल एक्सपोर्ट क्लस्टर के अध्यक्ष ललित ठकराल, नोएडा एंटरप्रेन्योर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विपिन मल्हन, फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा, आईएमए नोएडा के पूर्व अध्यक्ष डॉ. एन.के. शर्मा, फेलिक्स अस्पताल के अध्यक्ष डॉ. डी.के. गुप्ता, उद्योगपति डॉ. पीयूष द्विवेदी, समाजसेवी त्रिलोक शर्मा, युवा व्यापार मंडल अध्यक्ष विकास जैन, अग्रवाल मित्र मंडल के पूर्व महासचिव मनोज गोयल, भाजपा महामंत्री चंदगीराम यादव, उपाध्यक्ष महेश अवाना, सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, मानव सेवा समिति के अध्यक्ष यु.के. भारद्वाज, किसान नेता सुभाष भाटी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नोएडा मीडिया क्लब के अध्यक्ष आलोक द्विवेदी ने सभी फोटो जर्नलिस्ट्स का आभार व्यक्त किया और अगली प्रदर्शनी को और बड़े स्तर पर आयोजित करने का वादा किया। कार्यक्रम में क्लब के महासचिव जे.पी. सिंह, सचिव जगदीश शर्मा, उपाध्यक्ष अमित चौधरी, कोषाध्यक्ष मनोज वत्स, कार्यकारिणी सदस्य आंचल यादव और संरक्षक मंडल के वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आज़ाद, रमेश ठाकुर, विनोद शर्मा भी मौजूद रहे।