नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग
नोएडा: शिकायत निवारण में लापरवाही बरतने वाले अफसर का एक दिन का वेतन काटा जाएगा, जिस विभाग का नाम टॉप टेन में नहीं होगा; डीएम ने जारी किया आदेश
नोएडा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव, अब 1 लाख रुपये की सहायता और आय सीमा बढ़कर 3 लाख

गौतमबुद्धनगर: भाजपा के ग्रेटर नोएडा, जेवर और रबूपुरा मंडलों में सेवा पखवाड़ा को लेकर कार्यशाला आयोजित

गौतमबुद्धनगर। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारतीय जनता पार्टी के गौतम बुद्ध नगर जिले के तीन मंडलों -ग्रेटर नोएडा, जेवर और रबूपुरा में सेवा पखवाड़ा को लेकर गुरुवार को एक मंडल कार्यशाला का आयोजन किया गया। यह पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि इस दौरान सेवा पखवाड़ा, त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और एमएलसी शिक्षक व स्नातक चुनाव पर विस्तृत चर्चा हुई। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से गांधी जयंती तक चलने वाले इस अभियान को समाज सेवा, स्वच्छता और जनकल्याण के लिए मजबूती से जनता तक पहुंचाएं।सभी कार्यकर्ताओं ने उत्साह से अपना समर्थन दिया और संकल्प लिया कि वे बूथ स्तर तक पहुंचकर सभी अभियानों को सफल बनाएंगे।

इस अवसर पर जिला महामंत्री धर्मेंद्र कोरी, जिला उपाध्यक्ष सतेंद्र नागर, कर्मवीर आर्य, विकास चौधरी, अर्पित तिवारी, गजेंद्र सिंह, सुनील ठाकुर, सुनील रावत, अशोक शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *