नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय का बीती रात सेक्टर-45 स्थित आवास पर रात्रिभोज के अवसर पर आगमन हुआ। इस दौरान फोनरवा (फेडरेशन ऑफ नोएडा रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन) के प्रतिनिधियों ने अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा के नेतृत्व में पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका हार्दिक स्वागत किया और शिक्षा से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर उनसे मार्गदर्शन प्राप्त किया।
चर्चा के दौरान फोनरवा अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने शिक्षा मंत्री से शहर की शिक्षा व्यवस्था से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तृत संवाद हुआ। मंत्री ने प्रधानमंत्री जी की नई शिक्षा नीति के विभिन्न पहलुओं से उपस्थित लोगों को अवगत कराया। फोनरवा अध्यक्ष ने नोएडा के मध्य में स्थित राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम शुरू करने की मांग को प्रमुखता से उठाया। मंत्री ने सभी मुद्दों को गंभीरता से सुना और उनके समाधान के लिए उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।
इस अवसर पर फोनरवा के प्रमुख सदस्यों सहित त्रिलोक शर्मा, ताराचंद गोड, विनोद शर्मा, लाटसहाब लोहिया, संजय चौहान, राजेश सिंह, मोहन शर्मा, अशोक मिश्रा, कोसिन्द्र यादव, भूषण शर्मा और अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।