नई दिल्ली:अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस पर COWE INDIA भारत मंडपम में आयोजित करेगी युवा उद्यमी शिखर सम्मेलन

नोएडा। (नोएडाखबर डॉटकॉम)
स्टार्टअप शुरू करने की इच्छा रखने वाले युवाओं को प्रोत्साहन देने के लिए अंतरराष्ट्रीय युवा कौशल दिवस (15 जुलाई) के अवसर पर दिल्ली के भारत मंडपम में युवा उद्यमी शिखर सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। कांफ्रेडरेशन ऑफ वूमेन्स एंटरप्रेन्योर्स ऑफ इंडिया (COWE इंडिया) द्वारा इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी रविवार को सेक्टर-29 स्थित नोएडा मीडिया क्लब में आयोजित प्रेस वार्ता में दी गई।

COWE इंडिया की राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष मीतू पुरी ने बताया कि यह शिखर सम्मेलन स्टार्टअप चलाने वाले युवाओं को अपने विचार और उत्पाद प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करेगा। साथ ही, यह उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों और नीति निर्माताओं से सीधे जुड़ने का एक गतिशील मंच होगा। उन्होंने बताया कि सम्मेलन की मुख्य अतिथि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता होंगी, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “विकसित भारत 2047” विजन के तहत उद्यमिता को बढ़ावा देने के लिए सरकार की नीतियों और योजनाओं पर जानकारी देंगी।

COWE उत्तर प्रदेश की अध्यक्ष रिया रहेजा ने बताया कि इस सम्मेलन में आईआईटी मद्रास, आईआईटी दिल्ली, एमिटी विश्वविद्यालय, मारवाह स्टूडियोज सहित अन्य प्रमुख संस्थानों के युवा अपने स्टार्टअप्स का प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने कहा कि यह आयोजन युवा उद्यमियों को अपने नवाचारों को सामने लाने और विशेषज्ञों से मार्गदर्शन प्राप्त करने का एक अनूठा अवसर प्रदान करेगा।

सम्मेलन में कई प्रमुख वक्ता हिस्सा लेंगे। मूवर्स एंड पैकर्स के अध्यक्ष रमेश अग्रवाल अपनी सफल उद्यमशीलता यात्रा के अनुभव साझा करेंगे। मारुति सुजुकी के राहुल भारती ऑटोमोटिव क्षेत्र में नवाचार पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे। एमएसएमई मंत्रालय की मर्सी एपाओ लघु और मध्यम उद्यमों को समर्थन देने वाली सरकारी योजनाओं पर चर्चा करेंगी। वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय में स्टार्टअप इंडिया की प्रमुख ममता वेंकटेश स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्र और सरकार द्वारा समर्थित अवसरों पर अपने विचार रखेंगी। ओरियन के दुष्यंत सिंह उद्यमिता के दृष्टिकोण से युवाओं को प्रेरित करेंगे।

COWE की यूथ अध्यक्ष परिधि रहेजा ने बताया कि सम्मेलन में स्टार्टअप पिच, पैनल चर्चा और नेटवर्किंग सत्र आयोजित किए जाएंगे। ये सत्र युवा उद्यमियों, निवेशकों और नीति निर्माताओं के बीच सहयोग को बढ़ावा देंगे। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य नवीन विचारों और व्यावसायिक अवसरों के बीच की खाई को पाटना है। साथ ही, युवाओं को उद्यमिता के माध्यम से भारत की विकास गाथा में योगदान देने के लिए प्रेरित करना है।यह शिखर सम्मेलन न केवल युवा उद्यमियों के लिए अपने विचारों को प्रदर्शित करने का मंच होगा, बल्कि यह उन्हें उद्योग विशेषज्ञों, निवेशकों और नीति निर्माताओं के साथ नेटवर्किंग का अवसर भी प्रदान करेगा।
COWE इंडिया का यह प्रयास स्टार्टअप संस्कृति को बढ़ावा देने और युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *