नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा के सेक्टर-94 में स्थित शहर की सबसे ऊंची इमारत सुपरनोवा एक बार फिर सुर्खियों में है। शुक्रवार की देर रात, दिल्ली के हौज खास निवासी रवि, जो वकालत की तैयारी कर रहा था, ने इस बिल्डिंग की 32वीं मंजिल से गिरने से उसकी मौत हो गई। इस घटना ने न केवल रवि के परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पुलिस के लिए भी एक ऐसी गुत्थी छोड़ दी, जिसके तार अब तक उलझे हुए हैं।
कैसे हुई घटना
रवि, जो एक पूर्व आईएएस अधिकारी का बेटा था, 20 अगस्त को अपने हौज खास स्थित घर से गुस्से में निकला था। परिजनों के अनुसार, किसी बात को लेकर उसका परिवार से विवाद हुआ था, जिसके बाद वह घर छोड़कर चला गया। चिंतित परिजनों ने उसी दिन दिल्ली के हौज खास थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। कई दिनों तक उसका कोई सुराग नहीं मिला। शुक्रवार की रात, जब सुपरनोवा बिल्डिंग के पास झाड़ियों में उसका शव मिला, तो सनसनी फैल गई। पुलिस को सूचना मिलते ही सेक्टर-126 थाने की एक टीम तुरंत मौके पर पहुंची। प्रारंभिक जांच में पता चला कि रवि अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सुपरनोवा सोसाइटी में ठहरा हुआ था। 32वीं मंजिल से गिरने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा, जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।
सेक्टर-126 थाना प्रभारी ने बताया, “मृतक रवि दिल्ली के हौज खास का रहने वाला था और लॉ की पढ़ाई कर रहा था। वह 20 अगस्त से लापता था, और उसके परिजनों ने हौज खास थाने में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज की थी। प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत होता है, लेकिन संदिग्ध परिस्थितियों के कारण हम हर पहलू की गहन जांच कर रहे हैं।”
रवि की मौत ने कई सवाल खड़े किए हैं। आखिर वह सुपरनोवा सोसाइटी में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्यों ठहरा था? घर से झगड़े के बाद उसने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया? क्या यह वाकई आत्महत्या थी, या इसके पीछे कोई और सच्चाई छिपी है? पुलिस रवि के दोस्तों और गर्लफ्रेंड से पूछताछ कर रही है, साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, रवि के पिता, जो एक रिटायर्ड आईएएस अधिकारी हैं, अपने बेटे की मौत से गहरे सदमे में है।