नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश पुलिस के ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ अभियान के तहत एक बड़ा न्यायिक फैसला सुनाया गया है। गौतम बुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के निर्देशन में थाना सेक्टर-63, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई की सतर्क पैरवी के फलस्वरूप, माननीय न्यायालय ने आज अभियुक्त शैलेश कुमार को दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई है।
यह मामला थाना सेक्टर-63 पर 2022 में पंजीकृत मुकदमे (संख्या 72/2022) से जुड़ा है, जिसमें धारा 376 (बलात्कार), 3/4 POCSO एक्ट (बच्चों के यौन अपराध निवारण अधिनियम) और 3(2)(v) SC/ST एक्ट (अनुसूचित जाति/जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम) के तहत आरोपी शैलेश कुमार पुत्र थान सिंह, निवासी कातोर, जनपद कासगंज पर आरोप लगाए गए थे। न्यायालय ने अभियुक्त को दोषी मानते हुए आजीवन कारावास के साथ-साथ 65,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया है। अर्थदंड जमा न करने पर आरोपी को अतिरिक्त 3 माह का कारावास भुगतना होगा।
‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाया जा रहा एक विशेष अभियान है, जिसका उद्देश्य लंबित आपराधिक मामलों में तेजी से अभियोजन और दोषसिद्धि सुनिश्चित करना है। इस अभियान के तहत पुलिस विभिन्न जिलों में संवेदनशील मामलों, विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों से जुड़े अपराधों में प्रभावी कार्रवाई कर रही है। गौतम बुद्ध नगर कमिश्नरेट ने बताया कि इस अभियान के अंतर्गत अब तक कई महत्वपूर्ण मामलों में सफलताएं हासिल की गई हैं, और आगे भी सख्ती बरती जाएगी।
पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल ने जानकारी दी कि यह सजा पीड़ित पक्ष के लिए न्याय का प्रतीक है और अपराधियों के लिए चेतावनी। कमिश्नरेट ने स्पष्ट किया कि महिलाओं और बच्चों के खिलाफ अपराधों में जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जाएगी, तथा सभी लंबित मामलों में अभियोजन इकाई द्वारा मजबूत पैरवी जारी रहेगी। इस सफलता का श्रेय थाना सेक्टर-63 की टीम, मॉनिटरिंग सेल और अभियोजन इकाई को जाता है।स्थानीय निवासियों ने इस फैसले का स्वागत किया है, जबकि विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे अभियान अपराध दर को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।