नोएडा, 23 फरवरी।
शादी विवाह के दौरान सूट बूट पहनकर बैंकट हॉल में महंगे मोबाइलों पर हाथ साफ करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से थाना सेक्टर-49 पुलिस ने चोरी के 20 मोबाइल फोन, फर्जी नम्बर प्लेट लगी हुई घटना में प्रयुक्त एम0जी0 हेक्टर गाड़ी, फर्जी आर0सी0 व एक आधार कार्ड बरामद किया गया है।
डीसीपी क्राइम यमुना प्रसाद ने बताया कि 23.02.2025 को थाना सेक्टर-49 नोएडा पुलिस ने लोकल इंटेलिजेंस व गोपनीय सूचना की सहायता से चेकिंग के दौरान मोबाइल फोन चोरी करने वाले 2 अभियुक्त 1-सादाब आलम पुत्र रईस अहमद 2-असद पुत्र अहमद नवाज को केन्द्रीय विहार सेक्टर-50 नोएडा से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्तों के कब्जे से चोरी के 20 मोबाइल फोन, 02 फर्जी नम्बर प्लेट, घटना में प्रयुक्त कार एम0जी0 हेक्टर गाड़ी, फर्जी आर0सी0 व घटना से संबंधित एक आधार कार्ड बरामद हुआ है।
पूछताछ का विवरणः
डीसीपी यमुना प्रसाद के अनुसार अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों से मोबाइल फोन चोरी किये जाते है। पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि दिनांक 22.2.2025 को सेवरोन बैंकेट हॉल होशियारपुर सेक्टर-51 नोएडा के सामने एक व्यक्ति से इन दोनो ने एक फोन चोरी किया था जिसके कवर मे उसका आधार कार्ड रखा था जो अभियुक्त सादाब ने अपने पास रख लिया था। चेकिंग के दौरान पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया। बरामद चोरी के अन्य मोबाइल फोन के सम्बन्ध में इनके द्वारा बताया गया कि उन्होंने दिल्ली, नोएडा, एनसीआर0 क्षेत्र से अलग-अलग जगहों से यह सभी फोन चोरी किये थे, इन दोनों के पास से बरामद कार एम0जी0 हेक्टर रजि0 नं0 यूपी 16 सी0एम0 4776 के आगे-पीछे फर्जी नं0 प्लेट लगा रखी थी। यह लोग मौज मस्ती करने के लिये चोरी के मोबाइल फोन को सस्तें दामों में बेच देते थे।
अभियुक्तों का विवरणः
1.सादाब आलम पुत्र रईस अहमद निवासी एल ब्लाक महिपालपुर, दिल्ली स्थायी पता ईदगाह रोड़ जाज मऊ, थाना जाज मऊ, जिला कानपुर उम्र करीब 32 वर्ष।
2.असद उर्फ अशद नवाज पुत्र अहमद नवाज स्थायी पता मनोहर नगर जाजम, थाना चेकरी, कानपुर नगर वर्तमान पता अन्तरिक्ष गोल्फ व्यू नोएडा, सेक्टर-73, थाना सेक्टर-113, नोएडा उम्र करीब 27 वर्ष।
बरामदगी का विवरणः
1-चोरी के 20 मोबाइल फोन (एक मोबाइल व आधार कार्ड सम्बन्धित मु0अ0सं0 0060/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सेक्टर-49, नोएडा)
2-02 फर्जी नम्बर प्लेट
3-घटना में प्रयुक्त एमजी हेक्टर गाड़ी (सही रजि0 नं0 यूपी 78 एफ.एक्स. 3348)
4-फर्जी आर0सी0
अपराधिक इतिहास का विवरणः
अभियुक्त असद उर्फ अशद नवाज
1.मु0अ0सं0 0862/2017 धारा 307,336,504,506 भादवि0 थाना चकेरी पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर।
2.मु0अ0सं0 0084/2019 धारा 279,337,338 भादवि0 थाना छावनी पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर।
3.मु0अ0सं0 0060/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सेक्टर-49, नोएडा गौतमबुद्धनगर।
4.मु0अ0सं0 0061/2025 धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस0 थाना सेक्टर-49, नोएडा गौतमबुद्धनगर।
अभियुक्त सादाब आलम
1.मु0अ0सं0 0281/2017 धारा 323,393 भादवि0 थाना बर्रा दक्षिणी कमिश्नरेट कानपुर नगर।
2.मु0अ0सं0 0131/2018 धारा 225,307,353 भादवि0 थाना छावनी पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर।
3.मु0अ0सं0 0132/2018 धारा 3/25 आर्मस् एक्ट थाना छावनी पूर्वी कमिश्नरेट कानपुर नगर।
4.मु0अ0सं0 0060/2025 धारा 303(2),317(2) बीएनएस0 थाना सेक्टर-49, नोएडा गौतमबुद्धनगर।
5.मु0अ0सं0 0061/2025 धारा 317(5),318(4),336(3),3(5) बीएनएस0 थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
गिरफ्तार करने वाली टीमः
1.उ0नि0 आशु चौधऱी थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
2.उ0नि0 संजीव कुमार शर्मा थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
3.उ0नि0प्र0 भारत सारन थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
4.उ0नि0 सुधीर कुमार थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।
5.का0 दीपक तोमर थाना सेक्टर-49, गौतमबुद्धनगर।