नोएडा, 20 मार्च।
नोएडा के सेक्टर 122 में हिंसक हुए कुत्तों ने 3 बुजुर्ग महिलायें एवं 2 बच्चे को काटकर घायल कर दिया। इस सम्बन्ध में आर डब्ल्यू ए के अध्यक्ष उमेश शर्मा ने कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 122 के D ब्लॉक पार्क में महिलायें घूम रही थीं एवं बच्चे खेल रहे थे. एक कुत्ता दौड़ता हुआ आया और जो सामने मिला उस पर हमला कर घायल क़रता रहा। जब तक कि कुछ लोग डंडा लेकर न दौड़े दिया. D ब्लॉक में अफरातफरी मच गई। घायल होने वाले में सेक्टर का एक चौकीदार भी है।
उन्होंने प्राधिकरण से अनुरोध किया है कि पार्क के गेट पर ऐसा प्रबंध किया जाये जिससे कुत्ते पार्क में प्रवेश न क़र पाये.जैसे दरवाजे पर आटोमेटिक डोर क्लोजर होता है।
इसके अलावा जो व्यक्ति आवारा कुत्तों को खाना खिलाते हैँ उनपर जुर्माना लगाया जाय। आजकल यह फैशन भी चल गया है कि कुछ लोग हाथ में बिस्कुट का पैकेट लेकर आवारा कुत्ते के साथ मस्ती करते उन्हें खिलाते जॉगिंग भी करते हैँ।
उन्होंने कबूतर को दाना खिलाने वालों पर भी जुर्माना लगना चाहिए। सेक्टर 122 में 2 साल पहले तक कोई ऐसा जगह नहीं था जहाँ पर कबूर को दाना डाला जाता था। अचानक देखा जा रहा है कि कई चौराहों पर दाना डाला जा रहा है.कुछ घर जो पार्क के सामने है व् कबूतर को दाना ड़ालते हैँ. यह सांस की बिमारी को दावत देने के बराबर है।