नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा प्राधिकरण पर वादा न निभाने का आरोप लगाते हुए भारतीय किसान यूनियन मंच ने गुरुवार को डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद को ज्ञापन सौंपा। संगठन ने मांग की कि उनकी बात कमिश्नर के जरिए मुख्यमंत्री तक पहुंचाई जाए, ताकि प्राधिकरण की गलत हरकतों को उजागर किया जा सके।
किसानों का कहना है कि 30 अगस्त को पुलिस की मध्यस्थता में हुई वार्ता के बावजूद प्राधिकरण ने कोई वादा पूरा नहीं किया और किसानों को गुमराह कर रहा है। संगठन ने आरोप लगाया कि प्राधिकरण के अधिकारी सरकार के इशारे पर किसानों और मजदूरों के खिलाफ काम कर रहे हैं। किसानों की मांगें
- 5% और 10% प्लॉटों का आवंटन।
- कोटा प्लॉट का आवंटन।
- गांवों की आबादी का नियमितीकरण।
- विकास कार्यों में तेजी।
किसान संगठन ने कहा कि पिछले 9 साल से प्राधिकरण किसानों की मांगों को अनदेखा कर रहा है। अब किसान आर-पार की लड़ाई के मूड में हैं। संगठन ने चेतावनी दी कि अगर प्राधिकरण ने जल्द काम शुरू नहीं किया, तो प्राधिकरण कार्यालय पर ताला जड़ दिया जाएगा। साथ ही, अगर मुख्यमंत्री ने बात नहीं सुनी, तो 81 गांवों के किसान उनके कार्यक्रम स्थल की ओर कूच करेंगे।
डीसीपी यमुना प्रसाद ने आश्वासन दिया कि ज्ञापन को ऊपर तक पहुंचाया जाएगा। किसानों ने कहा कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन और तेज होगा।