नोएडा, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
भारत सरकार के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को नोएडा के सेक्टर-81 में रेफी एम फाईबर प्राइवेट लिमिटेड की रक्षा उपकरण एवं इंजन टेस्ट फैसिलिटी का उद्घाटन किया। इस अवसर पर दोनों नेताओं ने एक ड्रोन प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया, जिसमें अत्याधुनिक ड्रोन और उनकी क्षमताओं का प्रदर्शन किया गया।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने अपने संबोधन में इस इकाई को देश की सबसे बड़ी रक्षा उपकरण और ड्रोन निर्माण इकाई बताया। उन्होंने कहा, “आत्मनिर्भर भारत का स्वरूप अब नोएडा में स्पष्ट दिखाई दे रहा है। यह इकाई भविष्य में 5,000 से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करेगी।”
उन्होंने कंपनी के सीईओ और चेयरमैन विकास मिश्रा की प्रशंसा करते हुए कहा कि 2017 में 10 सदस्यों से शुरू हुई यह कंपनी आज 600 से अधिक इंजीनियरों के साथ कार्य कर रही है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर का जिक्र करते हुए कहा कि संकल्प, साहस और विज्ञान के समन्वय से असंभव को संभव बनाया जा सकता है। इस ऑपरेशन में रेफी एम फाईबर और डीआरडीओ द्वारा निर्मित उपकरणों की सफलता ने भारत की सामरिक शक्ति का प्रदर्शन किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि शस्त्र और शास्त्र के समन्वय से राष्ट्र शक्तिशाली बनता है। उन्होंने नोएडा को डिफेंस हब के रूप में स्थापित करने की दिशा में इस इकाई को मील का पत्थर बताया। उन्होंने कहा, “पहले रक्षा उपकरणों के लिए भारत को अन्य देशों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब उत्तर प्रदेश रक्षा उत्पादन में अग्रणी भूमिका निभा रहा है।”
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को युद्ध के नए दौर की शुरुआत बताते हुए कहा कि इसने भारत की ताकत को वैश्विक मंच पर स्थापित किया।मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश की प्रगति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि राज्य में पहले कानून व्यवस्था और निवेश की स्थिति कमजोर थी, लेकिन अब यह निवेशकों का पसंदीदा गंतव्य बन गया है। उन्होंने ब्रह्मोस मिसाइल, एके-203 और अन्य रक्षा परियोजनाओं का उल्लेख करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से बढ़ रहा है।
रेफी एम फाईबर के चेयरमैन विकास मिश्रा ने कहा कि कंपनी का लक्ष्य 2030 तक ऐसी तकनीक विकसित करना है, जिससे भारत को फाइटर जेट आयात करने की आवश्यकता न पड़े। वर्तमान में कंपनी प्रतिमाह 150 से अधिक लॉजिस्टिक्स ड्रोन और 300 छोटे यूएवी का निर्माण कर रही है।कार्यक्रम में सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सांसद सुरेंद्र नागर, विधायक पंकज सिंह, तेजपाल नागर, नरेंद्र भाटी, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, रक्षा सचिव राजेश कुमार, पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।