नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025: गौतम बुद्ध नगर में तैयारियां जोरों पर

गौतम बुद्ध नगर,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को भव्य और सफल बनाने के लिए गौतम बुद्ध नगर जिला प्रशासन पूरी तरह कमर कस चुका है। जिलाधिकारी मेधा रूपम के निर्देशों के तहत अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) मंगलेश दुबे ने इंडिया एक्सपो मार्ट, ग्रेटर नोएडा में होटल संचालकों, ब्रांडिंग, प्रमोशन और खानपान से जुड़े अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में ट्रेड शो की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।होटल संचालकों को सख्त निर्देश
एडीएम मंगलेश दुबे ने होटल संचालकों से अपील की कि वे ट्रेड शो के दौरान  31 मेहमानों पर सकारात्मक प्रभाव डाल सकें। बैठक में उपस्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी वंदना त्रिपाठी, मगर मजिस्ट्रेट विवेक भदोरिया, डिप्टी कलेक्टर दुर्गेश सिंह, जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार, उपायुक्त उद्योग अनिल कुमार, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, इंडिया एक्सपो मार्ट के सीईओ सुदीप सरकार और होटल प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।
यूपी की सांस्कृतिक और औद्योगिक पहचान का उत्सव
यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 उत्तर प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक और पारंपरिक धरोहर को वैश्विक मंच पर प्रदर्शित करने का एक अनूठा अवसर है। जिला प्रशासन का लक्ष्य इस आयोजन को भव्य, सफल और अनुकरणीय बनाना है, जो राज्य की साख और गौरव को और मजबूत करेगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *