गौतम बुद्ध नगर: PET-2025 परीक्षा की तैयारियों को लेकर डीएम की महत्वपूर्ण बैठक, जिले में 40 केंद्रों पर होगी

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा आगामी 6 और 7 सितंबर 2025 को गौतम बुद्ध नगर जनपद में 40 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होने वाली प्रारंभिक अर्हता परीक्षा-2025 (PET) को शांतिपूर्ण, नकलविहीन और सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए जिलाधिकारी मेधा रूपम ने तैयारियों को अंतिम रूप देने के निर्देश दिए।

आईआईएमटी कॉलेज, ग्रेटर नोएडा के ऑडिटोरियम में आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक में डीएम ने सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक ऑफिसर और केंद्र व्यवस्थापकों को निर्देश दिए कि वे UPSSSC के मानकों के अनुसार सभी तैयारियां समय पर पूरी करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के समन्वय से परीक्षा को पारदर्शी और नकलविहीन ढंग से संपन्न कराना सुनिश्चित किया जाए। डीएम ने स्पष्ट चेतावनी दी कि किसी भी अधिकारी की लापरवाही या बिना पूर्व सूचना के ड्यूटी से अनुपस्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी और ऐसे मामलों में नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने परीक्षा केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं, जैसे सीसीटीवी कैमरों की कार्यक्षमता, की जांच करें और किसी भी कमी को तत्काल दूर करें। परीक्षा केंद्रों पर इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर सख्त निगरानी रखने के निर्देश देते हुए डीएम ने कहा कि कोई भी अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण परीक्षा केंद्र के अंदर न ले जा सके, ताकि परीक्षा की शुचिता बनी रहे।

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह ने बैठक में UPSSSC के दिशानिर्देशों का पालन करने और परीक्षा को मानकों के अनुरूप संपन्न कराने के लिए विस्तृत प्रशिक्षण प्रदान किया। बैठक में डीसीपी प्रवीन रंजन सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, जिला विकास अधिकारी शिव प्रताप परमेश, समस्त सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टेटिक ऑफिसर, केंद्र व्यवस्थापक और जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी उपस्थित रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *