नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह ने आज थाना बिसरख क्षेत्र के अंतर्गत चैरी काउण्टी चौकी में वैवाहिक एवं पारिवारिक विवादों के समाधान के लिए तीसरे Family Dispute Resolution Clinic (FDRC) का शुभारंभ किया। गलगोटिया विश्वविद्यालय के सहयोग से स्थापित यह केंद्र लीगल, मनोविज्ञान और व्यवहार विज्ञान के विशेषज्ञों की मदद से पारिवारिक तनाव और विवादों को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।
लक्ष्मी सिंह ने बताया कि FDRC का उद्देश्य परिवारों में आपसी विवादों को सुलझाकर समाज में शांति और स्थिरता बनाए रखना है। यह केंद्र काउंसलिंग और मध्यस्थता के माध्यम से परिवारों को टूटने से बचाने का एक प्रभावी मॉडल है। विशेषज्ञों और पुलिसकर्मियों की टीम दोनों पक्षों की बात सुनकर समाधान प्रस्तुत करती है, साथ ही प्रोफेशनल काउंसलर्स मानसिक, भावनात्मक और व्यवहारिक समस्याओं का मार्गदर्शन करते हैं। केंद्र समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करेगा, जो घरेलू हिंसा, दहेज और अन्य सामाजिक मुद्दों से जुड़े मामलों को सुलझाने में सहायता प्रदान करेगा।
कार्यक्रम के दौरान एसीपी महिला सुरक्षा और गलगोटिया विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार ने FDRC के संचालन के लिए एक MOU पर हस्ताक्षर किए। यह पुलिस और पब्लिक के बीच साझेदारी का एक प्रभावी मॉडल है, जो परिवारों को स्थिरता और सकारात्मक वातावरण प्रदान करने में सहायक होगा।उल्लेखनीय है कि गौतमबुद्धनगर कमिश्नरेट में पहले से ही शारदा यूनिवर्सिटी के सहयोग से थाना नॉलेज पार्क और एमिटी यूनिवर्सिटी के सहयोग से सेक्टर-108 में दो FDRC संचालित हैं।
इन केंद्रों के सार्थक प्रयासों से हजारों टूटे हुए परिवारों को फिर से जोड़ा गया है। ये केंद्र न केवल कानूनी प्रक्रिया को सरल बनाते हैं, बल्कि भावनात्मक और सामाजिक समर्थन देकर समाज को सशक्त बनाने में योगदान दे रहे हैं।कार्यक्रम में अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था राजीव नारायण मिश्र, पुलिस उपायुक्त सेंट्रल नोएडा शक्ति मोहन अवस्थी, डीसीपी महिला सुरक्षा प्रीति यादव, एडीसीपी सेंट्रल नोएडा शैव्या गोयल, गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर सुनील गलगोटिया, डायरेक्टर ऑपरेशन आराधना गलगोटिया, वाइस चांसलर मल्लिकार्जुन बाबू, रजिस्ट्रार नितिन कुमार गौर सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। ![]()
