नोएडा/लखनऊ।, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
केंद्र सरकार ने दवाइयों पर टैक्स स्लैब में कमी करने का ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे आम जनता और मरीजों को बड़ी राहत मिलने की उम्मीद है। इस निर्णय से दवा व्यवसायियों को भी दवाइयों के क्रय-विक्रय में सुविधा होगी। यह मांग लंबे समय से उत्तर प्रदेश की संस्था केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट फेडरेशन ऑफ यूपी (सीडीएफयूपी) और इसके महासचिव सुरेश गुप्ता द्वारा उठाई जा रही थी।
सीडीएफयूपी के जिला अध्यक्ष (गौतम बुद्ध नगर) अनूप खन्ना ने इस फैसले का स्वागत करते हुए कहा, “दवाइयों पर टैक्स कम करने और टैक्स स्लैब को न्यूनतम करने की हमारी पुरानी मांग को केंद्र सरकार ने स्वीकार कर लिया है। इससे न केवल मरीजों को सस्ती दवाइयां मिलेंगी, बल्कि दवा व्यवसायियों को भी व्यापार में आसानी होगी।”अनूप खन्ना ने वित्त मंत्रालय और भारत सरकार के माननीय प्रधानमंत्री को इस जनहितकारी निर्णय के लिए हार्दिक धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह कदम स्वास्थ्य सेवाओं को और सुलभ बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। सीडीएफयूपी के महासचिव सुरेश गुप्ता ने भी इस फैसले को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह निर्णय दवा उद्योग और आम जनता के लिए गेम-चेंजर साबित होगा। यह कदम न केवल स्वास्थ्य क्षेत्र में राहत देगा, बल्कि दवाइयों की पहुंच को और आसान बनाकर समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करेगा।
![]()
