नोएडा के आरटीआई एक्टिविस्ट अमित गुप्ता के सवालों से खुलासा: दिल्ली-एनसीआर में हवा साफ करने के लिए हो रहे हैं गम्भीर प्रयास
ग्रेटर नोएडा में पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 25 हजार के इनामी बदमाश दानिश के साथ मुठभेड़, पैर में गोली लगी
कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने हर की पैड़ी हरिद्वार में अंकिता भंडारी की याद में किया दीपदान; उत्तराखंड बंद की सफलता पर जनता का आभार
गौतमबुद्ध नगर: आम आदमी पार्टी ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ मोदी सरकार की चुप्पी पर सवाल
दिल्ली: एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर सिग्नलिंग केबल चोरी से ट्रेनें प्रभावित, यशोभूमि से न्यू दिल्ली तक सीमित गति से चल रही सेवाएं

चोरी का माल किराए के टेंपो में लादकर भाग रहा था शातिर चोर, ग्रेटर नोएडा पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फिल्मी स्टाइल में चोरी का पूरा सामान किराए के छोटा हाथी (टेंपो) में लादकर “अपना माल” बताते हुए घर ले जा रहा था चोर, लेकिन पुलिस की नजर उस पर पहले से ही थी।
लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीटा-2 पुलिस ने गामा-1 गेट नंबर-2 के पास घेराबंदी कर शातिर चोर पवन कुमार को रंगे हाथों धर दबोचा। पवन कुमार ने रेकी करके एक होटल से तीन एयर कंडीशनर, एक फ्रिज, एक कमर्शियल गैस सिलेंडर, लकड़ी की अलमारी और एक एलईडी टीवी चोरी की थी। चोरी का सामान छिपाने के लिए उसने छोटा हाथी बुक किया और ड्राइवर को बताया कि यह उसका अपना घरेलू सामान है। लेकिन पुलिस को जैसे ही भनक लगी, तुरंत एक्शन लिया गया और चोर सामान समेत पकड़ा गया। उसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने चोर के पास से एक ब्लू स्टार कंपनी का एयर कंडीशनर,दो डेकन कंपनी के एयर कंडीशनर,एक व्हर्लपूल कंपनी का ग्रे कलर फ्रिज, एक लकड़ी की अलमारी,एक इंडियन कंपनी का कमर्शियल गैस सिलेंडर,एक वीडियोकॉन कंपनी का ब्लैक कलर एलईडी टीवी और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पवन कुमार पुत्र अमर सिंह, मूल निवासी पीराका नगर, थाना नगर, जिला भरतपुर (राजस्थान), वर्तमान में जे-105, डेल्टा-2, गौतमबुद्धनगर में रहता है।पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 03/2026 धारा 317(5) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरियों की श्रृंखला पर ब्रेक लगेगा। होटल संचालक ने भी चोरी के सामान की शिनाख्त कर ली है और राहत की सांस ली है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *