ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
फिल्मी स्टाइल में चोरी का पूरा सामान किराए के छोटा हाथी (टेंपो) में लादकर “अपना माल” बताते हुए घर ले जा रहा था चोर, लेकिन पुलिस की नजर उस पर पहले से ही थी।
लोकल इंटेलिजेंस की सूचना पर कार्रवाई करते हुए बीटा-2 पुलिस ने गामा-1 गेट नंबर-2 के पास घेराबंदी कर शातिर चोर पवन कुमार को रंगे हाथों धर दबोचा। पवन कुमार ने रेकी करके एक होटल से तीन एयर कंडीशनर, एक फ्रिज, एक कमर्शियल गैस सिलेंडर, लकड़ी की अलमारी और एक एलईडी टीवी चोरी की थी। चोरी का सामान छिपाने के लिए उसने छोटा हाथी बुक किया और ड्राइवर को बताया कि यह उसका अपना घरेलू सामान है। लेकिन पुलिस को जैसे ही भनक लगी, तुरंत एक्शन लिया गया और चोर सामान समेत पकड़ा गया। उसके पास से एक अवैध चाकू भी बरामद हुआ। पुलिस ने चोर के पास से एक ब्लू स्टार कंपनी का एयर कंडीशनर,दो डेकन कंपनी के एयर कंडीशनर,एक व्हर्लपूल कंपनी का ग्रे कलर फ्रिज, एक लकड़ी की अलमारी,एक इंडियन कंपनी का कमर्शियल गैस सिलेंडर,एक वीडियोकॉन कंपनी का ब्लैक कलर एलईडी टीवी और एक अवैध चाकू बरामद किया है।
पुलिस के अनुसार पवन कुमार पुत्र अमर सिंह, मूल निवासी पीराका नगर, थाना नगर, जिला भरतपुर (राजस्थान), वर्तमान में जे-105, डेल्टा-2, गौतमबुद्धनगर में रहता है।पुलिस ने उसके खिलाफ मुकदमा नंबर 03/2026 धारा 317(5) बीएनएस और 4/25 आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया।
पुलिस का कहना है कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में हो रही चोरियों की श्रृंखला पर ब्रेक लगेगा। होटल संचालक ने भी चोरी के सामान की शिनाख्त कर ली है और राहत की सांस ली है।
![]()
