नोएडा में श्रीराम मित्र मंडल ने किया रामलीला मंचन की तैयारियों का भूमिपूजन के साथ श्रीगणेश

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति ने शुक्रवार को सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में भूमिपूजन के साथ श्रीरामलीला मंचन और श्रीरामलीला महोत्सव 2025 की तैयारियों की शुरुआत कर दी।
इस शुभ अवसर पर नोएडा विधायक पंकज सिंह के प्रतिनिधि अनिल सिंह सहित समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, सह-कोषाध्यक्ष अनिल गोयल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बजरंगलाल गुप्ता, राजकुमार गर्ग, चौधरी रविन्द्र सिंह, मनोज शर्मा, विपिन गुप्ता, पवन गोयल, एसएम गुप्ता, मुकेश गोयल, मुकेश गुप्ता, महेश गुप्ता, महेश सक्सेना, लीला मंडली के निर्देशक आलोक राठौर, सह-निर्देशक नरेंद्र कुमार, अर्जुन अरोड़ा, चक्रपाणि गोयल, मनीष गोयल, साहिल चौधरी, गिरिराज, डॉ. एसपी जैन, आरके उप्रेती, अनंत वर्मा, राजेश माथुर, उपदेश भारद्वाज, रामनिवास बंसल, राकेश कुमार सिंह, पवन शर्मा, सतेंद्र शर्मा, एनके अग्रवाल, सुधीर पोरवाल, सुशीला शर्मा, बिजेंद्र राय, किशनलाल, राजकुमार शर्मा, बाबूराम, कमलाकांत राय, एसके गुप्ता, विनय हिन्दू, बीके राय सहित सैकड़ों गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
भूमिपूजन के दौरान भगवान श्रीराम, माता सीता, लक्ष्मण जी और हनुमान जी की विशेष पूजा की गई, जिसके बाद आरती और प्रसाद वितरण हुआ। इसके पश्चात भंडारे का आयोजन भी किया गया।समिति के महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने बताया कि इस वर्ष श्रीरामलीला का मंचन 22 सितंबर से 3 अक्टूबर तक भव्य रूप से आयोजित होगा।
मुरादाबाद की प्रसिद्ध शिवाकला लोक कल्याण समिति के 50 से अधिक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। 26 सितंबर को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। मंचन के लिए 150 फुट के स्टेज को तीन हिस्सों- जंगल, पहाड़ और राम दरबार के रूप में सजाया जाएगा।सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं, जिसमें सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन की मदद से निगरानी सुनिश्चित की जाएगी। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग और अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया और इस आयोजन को भव्य और सफल बनाने का संकल्प दोहराया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *