भूमिपूजन :नोएडा में चिल्ला रेगुलेटर से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड 2028 तक होगा पूरा, 5 रैम्प बनेंगे

नोएडा, 20 मार्च।

नौएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ० लोकेश एम० ने गुरुवार को प्राधिकरण की महत्वपूर्ण परियोजना चिल्ला रेगुलेटर (मयूर विहार, दिल्ली) से महामाया फ्लाईओवर तक एलिवेटेड रोड परियोजना का कार्य प्रारम्भ  भूमि-पूजन कर किया ।

भूमि पूजन के दौरान नौएडा प्राधिकरण के विशेष कार्याधिकारी श्री महेन्द्र प्रसाद, उप महाप्रबन्धक (सिविल) श्री विजय रावल, वरिष्ठ प्रबन्धक श्री कपिल सिंह उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त परियोजना की कार्यदायी संस्था सेतु निगम के महाप्रबन्धक श्री सन्दीप गुप्ता, सेतु निगम के मुख्य परियोजना प्रबन्धक श्री शशि भूषण एवं परियोजना के संविदाकार मै० एम.जी. कॉन्ट्रैक्टर्स के प्रतिनिधि भूमि पूजन के दौरान उपस्थित रहे।

उल्लेखनीय है कि उक्त एलिवेटेड रोड का तकनीकी पर्यवेक्षण उ०प्र० राज्य सेतु निगम द्वारा किया जायेगा तथा परियोजना का समग्र पर्यवेक्षण नौएडा प्राधिकरण किया जायेगा। उक्त एलिवेटेड रोड का निर्माण कार्य आज कार्यस्थल पर वास्तविक रूप से प्रारम्भ कर दिया गया है, जिसको पूर्ण किये जाने हेतु 3 वर्ष का समय निर्धारित है। उक्त परियोजना की कुल लागत रु0 892.00 करोड़ है।

विदित हो कि उक्त एलिवेटेड रोड कुल लम्बाई 5.589 किमी0 होगी, जिस पर चढ़ने-उतरने हेतु कुल पाँच रैम्प/लूप निर्मित किये जायेंगे। रैम्प 1: सैक्टर-14-15 से महामाया पलाईओवर की ओर जाने हेतु एलिवेटेड रोड पर चढ़ने हेतु, रैम्प 2: दिल्ली से आने वाला, ट्रैफिक सैक्टर-16 में उतरने हेतु निकासी रैम्प, रैम्प-3 सैक्टर-16 से महामाया पलाईओवर पर जाने हेतु प्रवेश रैम्प, रैम्प-4: महामाया फ्लाईओवर से आने वाला ट्रैफिक सैक्टर-16 पर डी०एन०डी० पर जाने हेतु निकासी रैम्प तथा रैम्प-5 दिल्ली से आने वाले ट्रैफिक को सैक्टर-18 पर उतरने हेतु रैम्पों का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है। उक्त एलिवेटेड 3+3 अर्थात 6 लेन का होगा, जो कि शहदरा ट्रेन के Right Bank पर ट्रेन के समानान्तर निर्मित किया जायेगा।

विदित हो कि वर्तमान में जनमानस को नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-14ए प्रवेश द्वार से महामाया फ्लाईओवर तक भीषण ट्रैफिक जाम की समस्या का सामना करना पड़ता है। उक्त ज्वलंत समस्या के समाधान हेतु इस ऐलिवेटेड रोड का निर्माण किया जा रहा है। उक्त ऐलिवेटेड रोड के निर्माणापेरान्त इस रोड से दिल्ली के मयूर विहार फ्लाईओवर से प्रारम्भ होकर नौएडा-ग्रेटर नौएडा एक्सप्रेसवे पर सीधे महामाया फ्लाईओवर तक पहुँचेगा, जो कि नौएडा एवं दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों को आपस में जोड़ेगा। इस एलिवेटेड रोड के निर्माण से उक्त यातायात को सुविधा प्रदान होगी तथा एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-14ए से महामाया फ्लाईओवर तक यातायात घनत्व कम हो सकेगा।

इसके अतिरिक्त उक्त ऐलिवेटेड रोड के निर्माणोपरान्त दिल्ली के मयूर विहार की ओर से नौएडा आने वाला यातायात निर्बाध गति से एक्सप्रेस-वे के माध्यम से ग्रेटर नौएडा एवं सैक्टर-37 की ओर, महामाया फ्लाईओवर से सीधे कालिन्दी कुंज एवं फरीदाबाद की ओर आवागमन कर सकेगा। इससे एक्सप्रेस-वे पर सैक्टर-14ए/15ए एवं फिल्म सिटी के समीप यातायात का दबाव कम हो सकेगा तथा यातायात जाम के कारण होने वाला वायु प्रदूषण भी कम होगा।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *