नोएडा: साई अपार्टमेंट में श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य शुभारंभ, 51 कलशों की यात्रा से गूंजा भक्ति रस

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर-71 स्थित साई अपार्टमेंट में रविवार से श्रीमद्भागवत कथा महोत्सव का भव्य आगाज हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत 51 पवित्र कलशों की भव्य यात्रा से हुई, जिसमें सैकड़ों महिलाएं, बच्चे और भक्तजन भक्ति भाव में डूबे नजर आए। पूरी सोसाइटी में श्रद्धा, उत्साह और अध्यात्म का अनुपम वातावरण बन गया।

कलश यात्रा के बाद कथा पंडाल में भागवत भास्कर पंडित धर्मपाल शास्त्री जी महाराज ने कथा का शुभारंभ किया। कथा प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक और शाम 5:00 बजे से रात 7:30 बजे तक चलेगी। यह भक्ति पर्व 16 नवंबर 2025 तक जारी रहेगा, जिसके अंतिम दिन महाहवन और विशाल भंडारे का आयोजन होगा।

आयोजन समिति के प्रमुख योगदानकर्ता:एस.के. अवस्थी, विकास कुमार, लोकेश पालीवाल, किरणपाल चौहान, रवि शर्मा, अशोक शर्मा, अंकुर सिंह, रमेश शर्मा, कपिल, पुष्पेंद्र मलिक, ब्रजेश गुर्जर, नीरज शर्मा, मनोज चौहान, नवीन गोयल, एम.एल. प्रजापति, मनोज मिश्रा, संगम मलिक एवं अन्य।

महिला मंडल की सक्रिय भूमिका:

अनुराधा शर्मा, बबिता मलिक, मंजू चौहान, प्रियंका, पूनम, भारती, गुड़िया, बसंती, याचना, अर्चना आदि ने आयोजन को नई ऊर्जा दी।

पहले दिन की कलश यात्रा ने पूरे क्षेत्र में प्रेम, समर्पण और भक्ति की लहर दौड़ा दी। कथा स्थल पर भक्तों की भीड़ और भक्ति रस देखते ही बन रहा था। आरडब्ल्यूए महासचिव ब्रजेश गुर्जर ने बताया, “यह आयोजन हमारी सोसाइटी की एकता और आध्यात्मिक ऊर्जा का प्रतीक है। सभी निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में कथा श्रवण करने की अपील है।”
– साई अपार्टमेंट परिवार, सेक्टर-71, नोएडा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *