नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग
नोएडा: शिकायत निवारण में लापरवाही बरतने वाले अफसर का एक दिन का वेतन काटा जाएगा, जिस विभाग का नाम टॉप टेन में नहीं होगा; डीएम ने जारी किया आदेश
नोएडा: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में बड़ा बदलाव, अब 1 लाख रुपये की सहायता और आय सीमा बढ़कर 3 लाख

नोएडा: सांई संस्कार अध्ययन केंद्र गढी में बच्चों ने प्रस्तुत किया सांस्कृतिक कार्यक्रम

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
सांई संस्कार अध्ययन केंद्र, गढी, सेक्टर 68 में बुधवार को रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पी.के. मिश्रा (रिटायर्ड IAS, सदस्य संघ लोक सेवा आयोग) और विशिष्ट अतिथि आर.के. शर्मा (समाजसेवी, सचिव सांई करुणा धाम), डॉ. एन.के. अंबष्ट (पूर्व निदेशक NIOS, प्रोजेक्ट चेयरमैन नोएडा लोक मंच शिक्षा समिति), महेश सक्सेना (महासचिव, नोएडा लोक मंच), ओ.पी. पारिख, श्रीमती विभा बंसल (कोषाध्यक्ष, नोएडा लोक मंच), श्रीमती गिरिजा सिंह और श्रीमती लीका सक्सेना ने दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

कार्यक्रम में स्कूल के बच्चों ने स्वागत नृत्य, सांई भजन और राजस्थानी लोक नृत्य की शानदार प्रस्तुतियां दीं, जिन्होंने दर्शकों का मन मोह लिया। हास्य कविता “यमराज से भेंट” ने सभी को हंसने पर मजबूर कर दिया, वहीं “मां” कविता ने दर्शकों को भावुक कर दिया। मुख्य अतिथि पी.के. मिश्रा ने अपने बचपन की कहानी साझा करते हुए बताया कि उन्होंने उड़ीसा के आदिवासी क्षेत्र में शिक्षा ग्रहण की और मेहनत से IAS बने। उन्होंने बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की और उन्हें मन लगाकर पढ़ाई करने की सलाह दी। आर.के. शर्मा ने बताया कि वह पिछले 15 वर्षों से सांई बाबा की कृपा से बच्चों को कॉपी, किताबें और रंग वितरित कर रहे हैं। इस बार भी उन्होंने और मिश्रा ने बच्चों को ये सामग्री बांटी। नोएडा लोक मंच के महासचिव महेश सक्सेना और डॉ. एन.के. अंबष्ट ने अतिथियों को बच्चों द्वारा बनाई गई पेंटिंग और पौधे भेंट किए। सुभाष सिंघल ने शानदार प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार दिए। कार्यक्रम में शहर के गणमान्य लोग जैसे आर.एन. श्रीवास्तव, मुक्ता गुप्ता, मुकुल बाजपेई, आशु सक्सेना, एस.पी. ढाका, ज्योति सक्सेना, राजेश श्रीवास्तव, विनीत सक्सेना, लुबना, अल्का, अरुण ठाकुर, प्रधानाचार्या लक्ष्मी नेगी, उप-प्रधानाचार्या अनीता सक्सेना और स्कूल का स्टाफ मौजूद था। बच्चों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *