मेरठ में हाईकोर्ट बेंच की मांग को लेकर विशाल जनजागरण, वकीलों के साथ हजारों लोगों ने सड़क पर उतरकर की मांग

मेरठ,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट की खंडपीठ स्थापित करने की लंबी लड़ाई को तेज करने के लिए शनिवार को मेरठ में हजारों वकील, राजनीतिक दलों के नेता, व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि और आम जनता ने एकजुट होकर विशाल प्रदर्शन किया। हाई कोर्ट बेंच स्थापना केंद्रीय संघर्ष समिति के नेतृत्व में यह धरना बेगमपुल चौराहे पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चला।
प्रदर्शनकारियों ने सरकार से मांग की कि पश्चिमी यूपी के लोगों को सस्ता, आसान और तेज न्याय मिले, ताकि इलाहाबाद या लखनऊ के 750-800 किलोमीटर दूर के चक्कर न लगाने पड़ें। सुबह 10:30 बजे मेरठ बार एसोसिएशन के पं. नानक चंद सभागार में सभा हुई, जहां से चेयरमैन संजय शर्मा और संयोजक राजेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में जनसैलाब पैदल मार्च पर निकला। कचहरी प्रांगण से पी.एल. शर्मा मार्ग होते हुए बेगमपुल चौराहे तक पहुंचे। रास्ते में वरिष्ठ वकील विनोद जैन, युवा ब्राह्मण सभा, गैलेक्सी के संजय गैलेक्सी ने जलूस का स्वागत किया। पंचमुखी हनुमान जी मंदिर पर महंत ने पटका और माला पहनाकर सम्मानित किया।प्रदर्शन स्थल पर आबूलेन व्यापार संघ के वकील अंकुर शर्मा ने लड्डू, समोसे और ठंडे पेय बांटे, जबकि वकील रमेश चंद गुप्ता और समाजसेवी वकुल गोयल ने केले वितरित किए।
मांगों में जोर दिया गया कि केंद्र और राज्य सरकार को जल्द खंडपीठ की घोषणा करनी चाहिए, क्योंकि वर्तमान व्यवस्था से लोगों का समय और पैसा बर्बाद हो रहा है।इस प्रदर्शन को प्रमुख राजनीतिक दलों ने समर्थन दिया। कांग्रेस से महानगर अध्यक्ष रंजन शर्मा, वरिष्ठ नेता के.के. शर्मा किशनी, जिला अध्यक्ष गौरव भाटी; भाजपा से महापौर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज; बसपा से बाबूराम जाटव, अनिल सहगल; सपा से जिला अध्यक्ष विपिन चौधरी, महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, पूर्व मंत्री कुंवर मौ. अब्बास, सरधना विधायक अतुल प्रधान; राष्ट्रीय लोक दल से पूर्व विधायक राजेंद्र शर्मा; इंडियन यूथ कांग्रेस से रवि कुमार; अपनी जनता पार्टी से उपेंद्र कुमार गौतम; एआईएमआईएम से नावेद आलम आदि ने भाग लिया।व्यापारिक और सामाजिक संगठनों में संयुक्त व्यापार संघ के नवीन गुप्ता, संजय जैन; आबूलेन व्यापार संघ के आकाश खन्ना; कंकरखेड़ा व्यापार संघ के नीरज मित्तल; बेगमपुल व्यापार संघ के राजेश सिंघल; उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के अकरम गाजी; युवा ब्राह्मण समाज के जितेंद्र गौतम; संयुक्त गुर्जर परिवार के भोपाल चपराणा; भारतीय किसान यूनियन के सरनजीत सिंह गुर्जर, चमन प्रधान; जाट महासभा के कर्नल एस.पी. सिंह; ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के गौरव शर्मा समेत सैकड़ों संगठनों ने समर्थन दिया।मेरठ बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष पहेन्द्र पाल शर्मा, अजय त्यागी, गजेंद्र सिंह धामा जैसे वरिष्ठ सदस्यों के अलावा सैकड़ों वकीलों ने योगदान दिया। अंत में संजय शर्मा ने सभी का आभार जताया और प्रदर्शन समाप्त किया। यह आंदोलन पश्चिमी यूपी के 50 साल के अन्याय को खत्म करने की दिशा में बड़ा कदम माना जा रहा है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *