नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (एनआईए) ने अपनी व्यावसायिक उड़ानों से पहले एक बड़ा कदम उठाया है। सोमवार को केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) को औपचारिक रूप से हवाई अड्डे की विमानन सुरक्षा के लिए तैनात कर दिया गया। यह कदम हवाई अड्डे के संचालन की तैयारियों को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगा।
समारोह में उत्तर प्रदेश सरकार, सीआईएसएफ और एनआईए के वरिष्ठ अधिकारियों ने शिरकत की। प्रमुख अतिथियों में सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक (हवाई अड्डा) प्रवीर रंजन (आईपीएस), आईजी/एयरपोर्ट सेक्टर सेंथिल अवूदई कृष्णा आर (आईपीएस), एनआईएएल के सीईओ राकेश कुमार सिंह, सीओओ किरण जैन, नोडल ऑफिसर शैलेन्द्र भाटिया और क्षेत्रीय निदेशक (आरओ दिल्ली) संजय कटारिया शामिल थे।
एनआईए अब सीआईएसएफ के सुरक्षा दायरे में आने वाला देश का 70वां हवाई अड्डा बन गया है।
सीआईएसएफ का एयरपोर्ट सेक्टर (एपीएस) और एविएशन सिक्योरिटी ग्रुप (एएसजी) हवाई अड्डे की सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे। इसमें परिधि और अभिगम नियंत्रण, यात्री व सामान की जांच, टर्मिनल एवं लैंडसाइड सुरक्षा, त्वरित प्रतिक्रिया टीमों (क्यूआरटी) की तैनाती तथा स्थानीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों के साथ समन्वय जैसे कार्य शामिल हैं।पहले चरण में, मुख्य हवाई अड्डा सुरक्षा अधिकारी (सीएएसओ) के नेतृत्व में 1,047 सीआईएसएफ कर्मियों को तैनात किया जाएगा। यात्री यातायात और उड़ान संचालन बढ़ने के साथ तैनाती की संख्या भी परिचालन आवश्यकताओं के अनुरूप बढ़ाई जाएगी।
इस अवसर पर सीआईएसएफ के विशेष महानिदेशक प्रवीर रंजन ने कहा, “नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर विमानन सुरक्षा की जिम्मेदारी संभालने पर हमें गर्व है। हमारा विमानन सुरक्षा समूह यात्रियों, चालक दल और महत्वपूर्ण संपत्तियों की सुरक्षा के लिए विश्व स्तर की मानक प्रक्रियाएं और स्तरित सुरक्षा उपाय लागू करेगा। हवाई अड्डा संचालक और हितधारकों के साथ मिलकर उच्चतम स्तर की सुरक्षा बनाए रखने के लिए हम प्रतिबद्ध हैं।”
एनआईए की सीओओ किरण जैन ने कहा, “सीआईएसएफ का शामिल होना हमारी तैयारी की यात्रा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। यात्रियों को सुरक्षित, निर्बाध और विश्वस्तरीय अनुभव देने के हमारे दृष्टिकोण में सुरक्षा सर्वोपरि है। विमानन सुरक्षा के अप्रतिम मानकों को सुनिश्चित करने में सीआईएसएफ के साथ साझेदारी हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”विश्व स्तरीय विमानन केंद्र की ओर बढ़ता कदम
सीआईएसएफ की तैनाती और प्रमुख एयरलाइन साझेदारों द्वारा सेवाएं शुरू करने की तैयारियों के साथ एनआईए (आईएटीए कोड: डीएक्सएन) राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और पश्चिमी उत्तर प्रदेश को भारत व दुनिया से जोड़ने वाले विश्वस्तरीय विमानन केंद्र के रूप में उभरने को तैयार है। यह हवाई अड्डा स्विस दक्षता और भारतीय आतिथ्य का अनूठा संयोजन प्रदान करेगा, साथ ही शुद्ध-शून्य उत्सर्जन लक्ष्य के साथ टिकाऊ डिजाइन पर आधारित होगा।यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड (वाईआईएपीएल) द्वारा विकसित यह ग्रीनफील्ड परियोजना ज़्यूरिख एयरपोर्ट इंटरनेशनल एजी की 100% स्वामित्व वाली है।
उत्तर प्रदेश सरकार और भारत सरकार के सहयोग से सार्वजनिक-निजी भागीदारी मॉडल पर बनी यह परियोजना 1 अक्टूबर 2021 से 40 वर्षों की रियायत अवधि के तहत संचालित होगी। उद्घाटन पर एक रनवे और एक टर्मिनल के साथ यह 1.2 करोड़ यात्रियों की क्षमता वाला होगा, और भविष्य के चरणों में विस्तार की योजनाएं हैं।