यमुना औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 87 वी बोर्ड बैठक में फैसला, हाइड्रोजन बसें चलेंगी, एक मुश्त समाधान योजना फरवरी 26 तक

ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण की 87वीं बोर्ड बैठक में वित्तीय मजबूती, किसान मुआवजे, OTS योजना विस्तार और हाइड्रोजन बसों सहित कई अहम फैसले लिए गए।

प्राधिकरण के सभागार में शुक्रवार को अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास एवं अध्यक्ष आलोक कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में मुख्य कार्यपालक अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने विभिन्न एजेंडा प्रस्तुत किए।

वित्तीय मोर्चे पर प्राधिकरण ने मजबूत प्रदर्शन दिखाया।

चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में 31 अक्टूबर तक प्राप्तियां 1746.38 करोड़ रुपये रहीं, जो पिछले वर्ष की समान अवधि से 12.32 प्रतिशत अधिक हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 में कुल आय 2839.97 करोड़ रुपये रही और शुद्ध लाभ 1564.19 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।

किसानों को दिए मुआवजा और भूखंडों का रखा ब्यौरा

किसानों के प्रति संवेदनशीलता दिखाते हुए प्राधिकरण ने 2007-2013 के बीच प्रभावित कृषकों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजे के रूप में अब तक 2925.06 करोड़ रुपये का भुगतान किया है। साथ ही 7 प्रतिशत आबादी भूखंडों का वितरण तेजी से जारी है, जिसमें 29 गांवों में 6260 वचन पत्रों के सापेक्ष 4171 भूखंड विकसित हो चुके हैं, जबकि शेष पर तेजी से काम चल रहा है।

ओटीएस स्कीम में आवेदन की तिथि बढ़ी

डिफाल्टर आवंटियों को राहत देने के लिए एकमुश्त समाधान नीति (OTS 2025/02) को 1 दिसंबर 2025 से 28 फरवरी 2026 तक तीन माह के लिए बढ़ाया गया। यह योजना आवासीय, औद्योगिक, संस्थागत, वाणिज्यिक समेत सभी श्रेणियों पर लागू होगी। अब तक 5725 आवंटी डिफाल्टर हैं, जिनसे बकाया वसूली प्राथमिकता है।

हाइड्रोजन बसों को चलाने और सहमति
पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए एनटीपीसी के साथ हाइड्रोजन बसों के संचालन पर सहमति बनी। शुरू में पांच बसें चलेंगी, जिनमें कम से कम तीन दिल्ली-एनसीआर-आगरा मार्ग पर दौड़ेंगी। रेवेन्यू शेयर मॉडल के तहत परिचालन व्यय घटाकर शेष राजस्व एनटीपीसी को मिलेगा। एक बार हाइड्रोजन भरने पर बस 600 किमी तक चलेगी। आगामी जेवर एयरपोर्ट के संचालन से बढ़ने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने में यह कदम सहायक होगा।

इंफ्रास्ट्रक्चर में तेजी
इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में मास्टर प्लान 2041 के तहत सेक्टर 22M और 22B के बीच 45 मीटर चौड़ी मुख्य परिधीय सड़क का निर्माण प्राथमिकता से होगा। दोनों सेक्टरों में आवासीय, टाउनशिप और संस्थागत भूखंडों का अधिकांश आवंटन हो चुका है।
विभिन्न औद्योगिक पार्कों की तस्वीर बताई

औद्योगिक विकास में नोएडा विजन इंडस्ट्रियल क्लस्टर (NVIC) पार्क में 173 में से 155 भूखंड आवंटित हो चुके हैं, जिनमें 99 की लीज डीड निष्पादित और 82 पर कब्जा दिया जा चुका है। इसी तरह हैंडिक्राफ्ट पार्क में 202 में से 176 भूखंड आवंटित, 77 की लीज डीड पूरी और 56 पर कब्जा हो चुका है। शेष भूखंडों के लिए नई योजना जल्द आएगी।प्राधिकरण कार्यालय परिसर के लिए सस्टेनेबल, ग्रीन बिल्डिंग और भूकंपरोधी डिजाइन वाली परियोजना को M/s सिक्का एसोसिएट्स और DK एसोसिएट्स को सौंपा गया। बोर्ड ने सभी प्रस्तावों को अनुमोदित करते हुए तेज गति से कार्यान्वयन के निर्देश दिए।

नोएडा

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *