यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियां तेज: डीएम मेधा रुपम ने की विस्तृत समीक्षा

-सभी विभागों को सख्त निर्देश
गौतमबुद्धनगर, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक आयोजित होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी मेधा रूपम की अध्यक्षता में सोमवार को एक्सपो मार्ट सभागार में संबंधित विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई, जिसमें सभी व्यवस्थाओं पर गहन चर्चा की गई।
जिलाधिकारी ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि यह आयोजन उत्तर प्रदेश की प्रतिष्ठा से जुड़ा है, इसलिए सभी विभाग अपनी जिम्मेदारियों का समयबद्ध और समन्वित तरीके से निर्वहन करें। उन्होंने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में प्रचार-प्रसार, सुरक्षा, यातायात, पार्किंग, फूड सेफ्टी, विद्युत आपूर्ति और अग्निशमन जैसी सभी तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की गई। डीएम ने निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने ड्यूटी रोस्टर के अनुसार कार्य सुनिश्चित करें।
ट्रैफिक और यातायात व्यवस्था पर विशेष जोर देते हुए जिलाधिकारी ने वीवीआईपी मूवमेंट, एक्जीबिटर्स, ओवरसीज बायर्स, डोमेस्टिक बायर्स, जनरल विजिटर्स और आम जनता की अधिकतम भागीदारी को ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक प्लान, रूट प्लान, होटल, शटल बसें, हैलीपैड, साइनेज, पब्लिक अनाउंसमेंट सिस्टम और पार्किंग की व्यवस्थाओं को समय से पूरा करने के सख्त निर्देश दिए। खराब वाहनों को हटाने की तत्काल व्यवस्था, पार्किंग स्थलों पर सीसीटीवी कैमरों की स्थापना और नेटवर्क सुविधा को सुचारु रखने पर भी बल दिया गया। इसके अलावा, होटल, फूड स्टॉल और लाउंज में खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए।
प्रचार-प्रसार को बढ़ावा देने के लिए डीएम ने व्यापक अभियान चलाने का निर्देश दिया। उनका कहना था कि उद्यमी, निवेशक, विदेशी प्रतिनिधि और आमजन को बड़ी संख्या में आकर्षित करने से प्रदेश की औद्योगिक, सांस्कृतिक एवं आर्थिक क्षमता को देश-दुनिया तक पहुंचाने का सुनहरा अवसर मिलेगा।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डॉ. शिवाकांत दुबे, डीसीपी साद मियां खान, डीसीपी ट्रैफिक डॉ. प्रवीन रंजन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेंद्र कुमार, अपर जिलाधिकारी भू-अ- बच्चू सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक भदौरिया, एडीसीपी ट्रैफिक मनीषा सिंह, ओएसडी यमुना प्राधिकरण शैलेंद्र कुमार भाटिया, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, उप जिलाधिकारी सदर आशुतोष गुप्ता, जिला मनोरंजन कर अधिकारी जेपी चन्द, जिला अभिहित अधिकारी सर्वेश मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पवार, एआरटीओ प्रशासन सियाराम वर्मा, एआरटीओ प्रवर्तन डॉ. उदित नारायण पांडे, जिला तंबाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ की श्वेता खुराना, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग कंचन, मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार सहित विद्युत विभाग और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *