नोएडा में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा रामलीला का भव्य मंचन

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
सेक्टर 46 में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला के दूसरे दिन का शुभारंभ गणेश पूजन के साथ हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा नेता व पूर्व राज्य मंत्री हरिश्चंद्र भाटी ने कहा कि भगवान राम हमारे आदर्श पुरुष हैं, जिन्होंने पिता की आज्ञा मानकर 14 वर्ष जंगलों में कठिन जीवन जिया। उन्होंने सुग्रीव और विभीषण को न्याय दिलाया, बाली को मूर्छित किया और रावण के साथ नीतिगत युद्ध में सत्य की जीत हासिल की। साथ ही, माता सीता की अग्नि परीक्षा के माध्यम से मर्यादा का पालन किया। भाटी ने रामलीला को परिवार के साथ एकत्र होकर देखने का उत्तम मंच बताया।
रामलीला संयोजक पंडित कृष्ण स्वामी ने बताया कि दूसरे दिन साधुओं का समूह गान, मारीच-सुबाहु दरबार, साधुओं को प्रताड़ित करना, विष्णु अवतार की घोषणा, श्री राम जन्म, वशिष्ठ जी द्वारा नामकरण, बाल लीला, विश्वामित्र का आगमन, ताड़का वध, सुबाहु वध और मारीच वध की लीलाओं का मंचन किया गया।
रामलीला के अध्यक्ष विपिन अग्रवाल ने सभी अतिथियों और दर्शकों का स्वागत किया। इस अवसर पर चेयरमैन मनोज अग्रवाल (सीएमडी, प्रिया गोल्ड), वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, पूनम सिंह, महासचिव गिर्राज अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सीए मनोज अग्रवाल, संजय गोयल, आलोक गुप्ता, गौरव कुमार यादव, रामवीर यादव, अशोक गोयल, विकास बंसल, सुशील कुमार सिंघल, पीयूष गोयल, कार्तिक मिश्रा, सुशील गुप्ता, शरद कुमार सिन्हा, अभिषेक जैन, डॉ. कपिल सिंघल समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *