नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
श्री सनातन धर्म रामलीला समिति के तत्वावधान में हरि भक्ति कला ट्रस्ट के निर्देशक पंकज शर्मा के निर्देशन में नोएडा स्टेडियम, सेक्टर 21ए में रामलीला का शानदार शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने पूजा-अर्चना के साथ किया।
समिति के महासचिव संजय बाली ने बताया कि पहले दिन के मंचन में रावण के जन्म, तपस्या, वेदवती संवाद, कैलाश पर्वत उठाने, शिवजी द्वारा चंद्रहास प्रदान करने, नलकुबेर के श्राप और मातृ-पितृ भक्त श्रवण कुमार की मार्मिक लीला का मंचन किया गया। रावण के अहंकार, रंभा के साथ दुराचार और वेदवती की मृत्यु की प्रतिज्ञा जैसे दृश्यों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। रावण की भूमिका में अमित शर्मा, रंभा में सुहानी और वेदवती में सोनम ने शानदार अभिनय किया।
श्रवण कुमार की करुण भक्ति और राजा दशरथ के बाण से उनकी मृत्यु के दृश्य ने दर्शकों को भावुक कर दिया। दशरथ की भूमिका हिमांशु और श्रवण की भूमिका संभव ने बखूबी निभाई।रामलीला के दूसरे दिन सुशील भारद्वाज, रमेश कुमार, अनुज गुप्ता, विनय शर्मा, प्रदीप अग्रवाल, कुलभूषण बाली, डॉ. एस.पी. जैन समेत हजारों दर्शक उपस्थित रहे। यह आयोजन नोएडा में भक्ति और संस्कृति का अनूठा संगम बन गया। ![]()
