ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो मार्ट में 25 से 29 सितंबर तक होने वाले यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो-2025 की तैयारियां तेजी से चल रही हैं। मंगलवार को उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार और पुलिस महानिदेशक राजीव कृष्ण ने इंडिया एक्सपो मार्ट का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया।
दीपक कुमार ने कहा कि यह ट्रेड शो उत्तर प्रदेश के लिए बहुत खास है। यह न सिर्फ व्यापार और निवेश का मौका देगा, बल्कि प्रदेश की संस्कृति, आतिथ्य और विकास को दुनिया के सामने लाएगा। उन्होंने जोर दिया कि देश-विदेश से आने वाले मेहमानों को कोई असुविधा न हो और वे उत्तर प्रदेश की अच्छी छवि लेकर लौटें। इसके लिए सुरक्षा, परिवहन, स्वास्थ्य और आतिथ्य की व्यवस्थाएं समय पर और बेहतर ढंग से पूरी करने को कहा गया। साथ ही, उन्होंने इस आयोजन का ज्यादा से ज्यादा प्रचार करने के निर्देश दिए, ताकि लोग इसकी जानकारी पा सकें।
बैठक में अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी तैयारियां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अपेक्षाओं और दिए गए निर्देशों के अनुसार समय पर पूरी होंगी। इस मौके पर पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह, जिलाधिकारी मेधा रूपम, नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ रवि कुमार एनजी, यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ राकेश कुमार सिंह, इंडिया एक्सपो मार्ट के चेयरमैन राकेश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे।