नोएडा शहर में श्रीराम लीला के भव्य मंचन ने सनातन संस्कृति, भक्ति और नैतिक मूल्यों को जीवंत कर दिया। विभिन्न संगठनों द्वारा आयोजित चार प्रमुख रामलीला आयोजनों—बजरंग रामलीला संचालिका समिति, श्रीराम मित्र मंडल नोएडा, श्री सनातन धर्म रामलीला समिति, और श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी—ने 27 सितंबर को दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। इन आयोजनों में श्रीराम के जीवन की लीलाओं का मार्मिक और प्रभावशाली मंचन किया गया, जिसमें भगवान राम के त्याग, भक्ति, और धर्म के आदर्शों को दर्शाया गया।
1. बजरंग रामलीला संचालिका समिति:
सीता स्वयंवर से विदाई तक की लीला
बजरंग रामलीला संचालिका समिति द्वारा आयोजित रामलीला में विपिन गौड़, कार्तिक गौड़, वरिष्ठ पत्रकार विनोद शर्मा, विकास नागर, और नवल भाटी की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन और आरती के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। मंच पर सीता स्वयंवर से लेकर माता जानकी के विवाह और दुल्हन के रूप में विदाई तक के मार्मिक दृश्यों का मंचन किया गया। समिति के पदाधिकारी, सदस्य, कलाकार, और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति ने इस आयोजन को और गरिमामय बनाया। मंचन में कलाकारों ने भावपूर्ण अभिनय से दर्शकों का मन मोह लिया।
2. श्रीराम मित्र मंडल नोएडा:
कैकई का हठ और केवट की भक्ति
सेक्टर-62 के रामलीला मैदान में श्रीराम मित्र मंडल नोएडा रामलीला समिति द्वारा छठे दिन का मंचन भव्यता के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री मदन चौहान, नैवेद्य शर्मा, उपदेश भारद्वाज, विजय गर्ग, संजय जैन, महावीर गोयल, कपिल लखोटिया, निरंजन अग्रवाल, राजीव मंगल, ध्रुव अग्रवाल, यश गुप्ता, चौधरी रवींद्र सिंह, राकेश कुमार, संजय चौहान, और योगेश शर्मा ने दीप प्रज्वलन कर रामलीला का शुभारंभ किया। समिति के चेयरमैन उमाशंकर गर्ग, अध्यक्ष धर्मपाल गोयल, और महासचिव डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्मृति चिन्ह और अंगवस्त्र देकर स्वागत किया।मंचन में कैकई के कोप भवन में जाने, मंथरा की बुद्धि भ्रष्ट होने, और राजा दशरथ से दो वरदानों—भरत के लिए राज और राम के लिए 14 वर्ष का वनवास—मांगने की लीला दिखाई गई। राजा दशरथ का राम वियोग में प्राण त्यागना और भगवान राम का श्रृंगवेरपुर पहुंचकर निषादराज गुहा और केवट के साथ संवाद दर्शकों के लिए भावपूर्ण रहा। खास तौर पर केवट का भक्ति भरा संवाद—“प्रभु, आप भावसागर के पार उतारते हैं, मैं गंगा के पार उतार दूंगा”—ने दर्शकों की आंखें नम कर दीं। अध्यक्ष धर्मपाल गोयल ने बताया कि 28 सितंबर को भरत-कैकई संवाद, राम-भरत मिलाप, सुपर्णखा प्रसंग, और खरदूषण वध जैसे प्रसंगों का मंचन होगा। समिति के कोषाध्यक्ष राजेंद्र गर्ग, सलाहकार मनोज शर्मा, और अन्य सदस्यों की उपस्थिति ने आयोजन को और भव्य बनाया।
3. श्री सनातन धर्म रामलीला समिति: वनवास से खरदूषण वध तक
नोएडा स्टेडियम में श्री सनातन धर्म रामलीला समिति और हरि भक्ति कला ट्रस्ट द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन प्रसिद्ध निर्देशक पंकज शर्मा के निर्देशन में संपन्न हुआ। मंचन की शुरुआत राम के वन गमन से हुई, जिसमें प्रजाजनों का बिलखना, निषादराज से भेंट, और केवट द्वारा श्रीराम के चरण धोकर नाव में बैठाने की लीला ने दर्शकों को भावुक कर दिया। इसके बाद कैकई का परित्याग, दशरथ का मरण, भरत-कैकई संवाद, भरत मिलाप, सुपर्णखा का निकुंभला देवी के चरणों में प्रार्थना, और खरदूषण वध जैसे प्रसंगों का प्रभावशाली मंचन किया गया। कलाकारों—अभिमन्यु चौधरी (श्रीराम), गर्व गुप्ता (लक्ष्मण), तानिया कौर अरोड़ा (सीता), पंकज शर्मा (दशरथ/केवट), सोनम (कैकई/सुपर्णखा), हिमांशु शर्मा (भरत), वैभव (शत्रुघ्न), मनीष और ऋषभ (खरदूषण)—ने अपने जीवंत अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया। क्लाउड द फायर टीम की झांकियों ने आयोजन को और भव्य बनाया। समिति ने दर्शकों से आग्रह किया कि वे आगामी लीलाओं में सपरिवार शामिल होकर सनातन संस्कृति के आदर्शों को आत्मसात करें।
4. श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी: भक्ति और भव्यता का संगम
सेक्टर-46 के रामलीला ग्राउंड में श्री राम लखन धार्मिक लीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव का मंचन सायं 7:30 बजे से हुआ। मुख्य अतिथि श्रीमती विमला बाथम (पूर्व विधायक एवं उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग अध्यक्ष) और नबाब सिंह नागर (पूर्व विधायक एवं पूर्व मंत्री) ने उद्घाटन किया। स्वागत अध्यक्ष नवीन सोनी, ए.सी.पी. प्रवीण कुमार सिंह, डिप्टी एस.पी. सुदेश गुप्ता, राजीव गुप्ता, और अन्य विशिष्ट अतिथियों—डॉ. आश्रय गुप्ता, टी.सी. गौड़, नरेंद्र चोपड़ा, धर्मेंद्र चौहान, आजाद भाटी, और हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों—की उपस्थिति में आयोजन गरिमामय रहा।मंचन में महाराज दशरथ द्वारा गुरु वशिष्ठ से परामर्श कर राम के राज्याभिषेक की घोषणा, कैकई का कोप भवन में जाना, राम का वन गमन, केवट से मुलाकात, भरत का अयोध्या आगमन, राम-भरत मिलाप, और चित्रकूट से दंडक वन प्रस्थान जैसे प्रसंगों का प्रदर्शन किया गया। आयोजन समिति के चेयरमैन मनोज अग्रवाल, वाइस चेयरमैन राजेंद्र जैन, पूनम सिंह, अध्यक्ष विपिन अग्रवाल, और महासचिव गिर्राज अग्रवाल सहित सभी सदस्यों ने आयोजन को सफल बनाने में योगदान दिया।