नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
स्वच्छ सर्वेक्षण में भारत में प्रथम स्थान प्राप्त करने के लक्ष्य के साथ नोएडा प्राधिकरण ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को रोकने के लिए निरंतर प्रयास तेज कर दिए हैं। इसी कड़ी में 50 किलो सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त की गई।
सरकार द्वारा 1 जुलाई 2022 से सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूर्ण प्रतिबंध के आदेश का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए नोएडा में विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इंदु प्रकाश सिंह (जन स्वास्थ्य) और गौरव बंसल, परियोजना अभियंता (जन स्वास्थ्य-I) के नेतृत्व में सेक्टर-34 के एवरग्रीन मार्केट, ओम डेयरी और अमलताश मार्केट में एंटी प्लास्टिक ड्राइव चलाई गई। इस दौरान लगभग 50 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। दुकानदारों को सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर आर्थिक दंड का प्रावधान होने की चेतावनी दी गई और उन्हें इसके उपयोग से बचने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
नोएडा प्राधिकरण ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे बाजार जाते समय कपड़े का थैला साथ लाएं और नोएडा को प्लास्टिक मुक्त शहर बनाने में सहयोग करें। निरीक्षण के दौरान पारूल रौथाण, प्रोजेक्ट मैनेजर (मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति), अभिज्ञानम, आईईसी एक्सपर्ट (मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति), मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति (एनजीओ) के सदस्य और स्थानीय पुलिस मौजूद रही।