नोएडा, ( नोएडाखबरडॉटकॉम )
रोटरी क्लब ऑफ नोएडा ने अपने सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुए सेक्टर 26 में एक एनजीओ द्वारा संचालित कैंसर पीड़ित 45 बच्चों के लिए दैनिक उपयोग की किट वितरित की। इन बच्चों का उपचार एम्स, नई दिल्ली में चल रहा है।
क्लब की अध्यक्षा अंशु अग्रवाल और सचिव अल्का चोपड़ा के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में साल्सर ग्रुप के सीएमडी शेषांक अग्रवाल और रोटेरियन पिंकी जैन ने किट वितरण में सहयोग किया।रोटरी क्लब ऑफ नोएडा के सदस्यों ने इस अवसर पर उपस्थित होकर कैंसर पीड़ित बच्चों और उनके परिवारों का हौसला बढ़ाया। क्लब ने सभी बच्चों के शीघ्र स्वस्थ होने और उनके घर लौटने की कामना के साथ शुभकामनाएं दीं। यह पहल आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के बच्चों के प्रति रोटरी क्लब की संवेदनशीलता और सामाजिक सरोकार को दर्शाती है।