डीएमआरसी ने साइबर सुरक्षा को लेकर यूआईटीपी इंडिया अर्बन रेल कॉन्फ्रेंस 2025 का किया आयोजन

नई दिल्ली, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने गुरुवार को नई दिल्ली में यूआईटीपी इंडिया अर्बन रेल कॉन्फ्रेंस 2025 का सफल आयोजन किया। इस सम्मेलन का मुख्य विषय साइबर सुरक्षा था। भारत के पहले राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक डॉ. गुलशन राय मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और उन्होंने मुख्य भाषण दिया।
सम्मेलन में भारत और विदेशों (फ्रांस, कनाडा, स्पेन, पुर्तगाल और ऑस्ट्रिया) से 200 से अधिक मेट्रो संगठनों और विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। इसने शहरी रेल क्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय सहयोग और ज्ञान साझा करने का मंच प्रदान किया।चर्चा के प्रमुख विषयों में मेट्रो में साइबर सुरक्षा, सूचना और परिचालन प्रौद्योगिकी का समन्वय, शहरी रेल प्रणालियों का भविष्य, और मेट्रो रेल में परिचालन प्रौद्योगिकी की सुरक्षा शामिल थे। वैश्विक शहरी रेल प्रणाली के नवीनतम विकास और नवाचारों पर भी सत्र आयोजित हुए।
यह सम्मेलन वैश्विक विशेषज्ञों के बीच विचारों और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान का महत्वपूर्ण मंच रहा। डीएमआरसी शहरी रेल प्रणाली में सहयोग और नवाचार के लिए प्रतिबद्ध है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *