नोएडा: विश्व दृष्टि दिवस पर प्राधिकरण कर्मचारियों के लिए निःशुल्क नेत्र जांच शिविर, 1000 कर्मचारियों की हुई जांच

नोएडा,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
विश्व दृष्टि दिवस के अवसर पर नोएडा प्राधिकरण ने अपने कर्मचारियों, विशेषकर स्वच्छता कर्मियों, के लिए सेक्टर-93 के पंचशील बालक इंटर कॉलेज ऑडिटोरियम और सेक्टर-6 के प्राधिकरण कार्यालय में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया। इस पहल में विजुअल आईज इंडिया ने सहयोग प्रदान किया। शिविर में लगभग 1,000 कर्मचारियों की आंखों की जांच की गई, जिसमें जरूरतमंदों को मुफ्त चश्मे भी वितरित किए गए।
शिविर का शुभारंभ नोएडा प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) लोकेश एम. ने किया। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए आंखों और समग्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने और नियमित देखभाल करने की सलाह दी। विजुअल आईज इंडिया की डॉक्टरों की टीम ने कर्मचारियों को आंखों की देखभाल और इससे जुड़ी बीमारियों से बचाव के बारे में विस्तार से बताया। कर्मचारियों के बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता की आंखों की देखभाल के लिए भी जागरूकता फैलाई गई।शिविर में स्वच्छता कर्मियों की आंखों की जांच पर विशेष ध्यान दिया गया। जांच के दौरान मौके पर ही आवश्यक उपचार प्रदान किया गया और कई कर्मचारियों को चश्मे दिए गए।
कार्यक्रम में प्राधिकरण के महाप्रबंधक (जन स्वास्थ्य/सिविल) एस.पी. सिंह और ए.के. अरोड़ा, जन स्वास्थ्य अधिकारी इंदु प्रकाश, परियोजना अभियंता गौरव बंसल और आर.के. शर्मा, साथ ही एनजीओ मैसर्स गाइडेड फॉर्च्यून समिति की टीम मौजूद रही।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *