नोएडा: आवारा कुत्तों पर यूपी सरकार का सर्कुलर सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का उल्लंघन: विजय गोयल, पूर्व केंद्रीय मंत्री
नोएडा: सोरखा गांव में किसानों के घर तोड़े जाने पर विवाद,भारतीय किसान परिषद की प्राधिकरण के खिलाफ प्रदर्शन की चेतावनी
नोएडा पंजाबी समाज ने गौतमबुद्धनगर जिले की राजनीति में मांगी भागीदारी, 2027 विधानसभा चुनाव पर नजर: विपिन मल्हन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही दिल की बात
मायावती का पैतृक गांव बादलपुर: गौतम बुद्ध नगर में तीनो विधानसभा में बसपा की बैठकें, बहुजन समाज को जोड़ने का मौका
नोएडा: प्राधिकरण की वादाखिलाफी के खिलाफ किसानों ने डीसीपी को सौंपा ज्ञापन, मुख्यमंत्री से मुलाकात की मांग

यूपी की राजनीति : राष्ट्रीय लोकदल ने पंचायत चुनाव की तैयारियों के लिए लखनऊ में की महत्वपूर्ण बैठक

लखनऊ, ( नोएडा खबर डॉट कॉम)
राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) के प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में आगामी पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पंचायत चुनाव संचालन समिति के संयोजक एवं राष्ट्रीय सचिव डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने की, जिसमें राष्ट्रीय महासचिव अनिल दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक में पंचायत चुनाव की रणनीति, संगठनात्मक मजबूती और समिति की जिम्मेदारियों पर विस्तृत चर्चा हुई।
डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने कहा कि पंचायत चुनाव विधानसभा चुनाव का आधार है और गांव-गांव, बूथ-बूथ तक संगठन को सक्रिय कर किसान, मजदूर, महिला, युवा और आम जनता का विश्वास जीता जाएगा। उन्होंने पंचायत चुनाव को गांवों के विकास और लोकतंत्र की नींव के रूप में महत्वपूर्ण बताते हुए इसे एक आंदोलन की तरह लड़ने का संकल्प जताया।
मुख्य अतिथि अनिल दुबे ने जोर देकर कहा कि रालोद पंचायत चुनाव में पूरे दमखम से उतरेगा और किसानों, मजदूरों, महिलाओं व गांवों की खुशहाली के लिए अकेले मैदान में होगा। उन्होंने पार्टी की रीढ़ के रूप में पंचायत चुनाव की अहमियत पर बल दिया।बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जयंत सिंह के निर्देशानुसार गठित पंचायत चुनाव संचालन समिति के सदस्यों ने हिस्सा लिया।
समिति में डॉ. कुलदीप उज्ज्वल (संयोजक), रोहित प्रताप, मोहम्मद जैद, विकास कादियान, संतोष सिंह और हवलदार यादव शामिल रहे। निर्णय लिया गया कि प्रत्येक जनपद में पांच सदस्यीय कमेटी गठित होगी, जिसके लिए जिला अध्यक्ष जिम्मेदार होंगे और क्षेत्रीय अध्यक्ष इसकी निगरानी करेंगे। ये समितियां जमीनी स्तर पर उम्मीदवारों का आकलन करेंगी, उनके बायोडाटा का परीक्षण कर जिताऊ और पार्टी के प्रति निष्ठावान प्रत्याशियों का चयन करेंगी। समितियों में महिलाओं और सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित होगी।
बैठक में डॉ. दीपक तोमर, हवलदार यादव, रामपाल धामा, संगीता दोहरे, दिलनवाज खान, कर्नल ब्रहमपाल सिंह तोमर, अंबुज पटेल, विकास कादियान, नरेंद्र सिंह खजूरी, अमन पाण्डेय, परिणीता सिंह, इन्द्रवीर सिंह भाटी, रामसजीवन पटेल, पी.के. पाठक, शिवप्रसाद द्विवेदी और मोहम्मद जैद सहित कई प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
अंत में, डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अगले 15 दिनों में जनपद स्तरीय समितियों का गठन पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद प्रदेश समिति प्रत्येक जिले का दौरा कर कार्यकर्ताओं से संवाद करेगी। यह बैठक रालोद के पंचायत चुनाव में मजबूत उपस्थिति और ग्रामीण विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *