ग्रेटर नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
थाना दनकौर पुलिस ने गुरुवार देर रात चपरगढ अंडरपास के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार को रुकने का इशारा किया, लेकिन वह भागने लगा। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली से बदमाश घायल हो गया। उसकी पहचान राजा (23 वर्ष), निवासी ग्राम देहरा, थाना धौलाना, जिला हापुड़ के रूप में हुई।
एडीसीपी ग्रेटर नोएडा
सुधीर कुमार ने बताया कि बदमाश के कब्जे से एक तमंचा (.315 बोर), दो जिंदा कारतूस, एक खोखा कारतूस और बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास रहा है, जिसमें गोवध और आयुध अधिनियम के तहत तीन मामले दर्ज हैं। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।