नोएडा में “रन फ़ॉर एम्पावरमेंट” के जरिए मिशन शक्ति-5.0 ने बढ़ाया महिला सशक्तिकरण का संदेश, सांसद डॉ महेश शर्मा ने दिखाई झंडी

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)

उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन शक्ति-5.0 के तहत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए गौतमबुद्धनगर पुलिस आयुक्तालय ने आज नोएडा स्टेडियम में “रन फ़ॉर एम्पावरमेंट” कार्यक्रम आयोजित किया। पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के निर्देशन में हुए इस आयोजन में सांसद महेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सांसद महेश शर्मा ने हरी झंडी दिखाकर की।

इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस आयुक्त राजीव नारायण मिश्र, उपायुक्त मनीषा सिंह, उपायुक्त यमुना प्रसाद, अतिरिक्त उपायुक्त पूनम मिश्रा, सुमित कुमार शुक्ला, प्रशाली गंगवार और सहायक आयुक्त ट्विंकल जैन सहित कई वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

इस दौड़ में पुलिसकर्मियों, स्कूली छात्र-छात्राओं, गैर-सरकारी संगठन के सदस्यों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। यह दौड़ गेट नम्बर 4 से शुरू हुई और स्टेडियम के बाहर चारों तरफ से घूमते हुए गेट नम्बर 4 पर समाप्त हुई।
प्रतिभागियों ने मुख्यमंत्री सहायता लाइन 1076, महिला शक्ति लाइन 1090, बाल सहायता लाइन 1098, आपातकालीन पुलिस सेवा 112 और साइबर सहायता लाइन 1930 जैसे नंबरों वाले बोर्ड प्रदर्शित कर लोगों को जागरूक किया। अधिकारियों ने कहा कि मिशन शक्ति-5.0 का उद्देश्य महिलाओं को आत्मविश्वास, सुरक्षा और आत्मनिर्भरता प्रदान करना है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *