नोएडा: 25वें कैप्टन शशि कांत स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का रोमांच, एनआरएफ इलेवन और जीएनसीसी ने दर्ज की शानदार

नोएडा। (नोएडा खबर डॉट कॉम)
 सेक्टर-21ए स्थित नोएडा स्टेडियम में गुरुवार को 25वें कैप्टन शशि कांत शर्मा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता के दो मुकाबले रोमांचक रहे।  दो जोशीले मुकाबलों में एनआरएफ इलेवन और जीएनसीसी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की।
पहला मुकाबला: एनआरएफ इलेवन ने नोएडा योद्धाओं को 2 रनों से हराया
पहले मुकाबले में एनआरएफ इलेवन ने नोएडा योद्धाओं को कांटे की टक्कर में 2 रनों से हरा दिया। सिक्का उछालकर नोएडा योद्धाओं ने पहले गेंदबाजी चुनी। एनआरएफ इलेवन ने 15 ओवर में 125 रन बनाए, जिसमें आरुष मल्होत्रा (38 रन, 3 चौके), दीपेश बालियान (29 रन, 2 छक्के) और रुपांक अग्रवाल (28 रन) ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। नोएडा योद्धाओं के हर्ष और दीपांशु यादव ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोएडा योद्धाओं की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन निशांत यादव की नाबाद 62 रन (5 चौके, 4 छक्के) की शानदार पारी के बावजूद टीम 15 ओवर में 123 रन ही बना सकी। एनआरएफ इलेवन के सूर्याकांत चौहान और ध्रुव मल्होत्रा ने 2-2 विकेट लेकर जीत सुनिश्चित की। ध्रुव मल्होत्रा को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। उन्हें गौतम बुद्ध नगर के सांसद प्रतिनिधि संजय बाली, अतुल गौड़, आरके शर्मा और आजाद सिंह ने ट्रॉफी और टी-शर्ट देकर सम्मानित किया।
दूसरा मुकाबला: जीएनसीसी ने एनआरएफ इलेवन को 4 विकेट से हराया
दिन के तीसरे मुकाबले में जीएनसीसी ने एनआरएफ इलेवन को 4 विकेट से हराकर शानदार जीत दर्ज की। एनआरएफ इलेवन ने सिक्का उछालकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 15 ओवर में 126 रन बनाए। विराज ने 33 गेंदों पर 50 रन (7 चौके) और दीपेश बालियान ने 16 रन बनाए। जीएनसीसी के हिमांशु भाटी और योगेश कुमार ने 3-3 ओवर में क्रमशः 13 और 19 रन देकर महत्वपूर्ण विकेट लिए। 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीएनसीसी ने विमन्यु कुमार की नाबाद 52 रन (3 चौके, 2 छक्के) और अभि ठाकुर की तेज 30 रन (11 गेंद) की बदौलत 14 ओवर में जीत हासिल कर ली। एनआरएफ इलेवन के ध्रुव मल्होत्रा ने 3 विकेट और यथार्थ सिंह ने 2 विकेट लिए, लेकिन जीत न रोक सके। विमन्यु कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार मिला, जिसे आयोजन समिति के शुभम भारद्वाज, अमन भारद्वाज, अश्वनी शर्मा, यूके भारद्वाज, एसके सरीन और सुभाष शर्मा ने प्रदान किया।
दोनों मुकाबलों में निर्णायक की भूमिका वेद चौधरी और मुकेश देओल ने निभाई, जबकि रन गणना अतुल पाल ने संभाली। प्रतियोगिता के पहले दिन की रोमांचक शुरुआत ने दर्शकों को बांधे रखा, और आने वाले मुकाबलों में भी कड़े संघर्ष की उम्मीद है।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *