नोएडा, 23 मार्च।
थाना फेस-2 नोएडा पुलिस की सतर्कता से आत्महत्या का प्रयास कर रही एक महिला को मौके पर पहुंचकर उसकी जान बचाई गयी।
डीसीपी सेंट्रल नोएडा शक्तिमोहन अवस्थी ने बताया कि 22/03/2025 को थाना फेस-2 पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि लोटस पनास सोसाइटी में एक महिला ने अपने आपको कमरे के अंदर बंद कर लिया है और वह दरवाजा नहीं खोल रही है, तथा आत्महत्या करने की कोशिश कर रही है। उक्त सूचना पर थाना फेस-2 पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर आरडब्लू पदाधिकारियों की मदद से दरवाजा खुलवाया गया। दरवाजा खुलने के बाद देखा कि उक्त महिला ने बहुत सारी दवाई एक साथ खा ली थी और अपने आत्महत्या का लाइव वीडियो फेसबुक पर अपलोड किया था।
पुलिस टीम द्वारा महिला को कमरे से सकुशल बाहर निकालकर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। महिला मूल रूप से गोंडा जिले की रहने वाली है, जिसके परिजनों को सूचना दे दी गई है। महिला वर्तमान में उपचाराधीन है जो खतरे से बाहर है। शीघ्र ही महिला की काउंसलिंग कराई जायेगी।