नई दिल्ली, 23 मार्च।
पंडित हरिदत्त शर्मा फाउंडेशन ने एस-व्यासा, डीम्ड यूनिवर्सिटी, बेंगलुरु के सहयोग से “डायबिटीज और उसकी रोकथाम एवं उपचार के लिए समग्र योग चिकित्सा” पर एक दो दिवसीय निःशुल्क कार्यशाला का सफल आयोजन किया। इस कार्यशाला में 300 से अधिक प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक सक्रिय रूप से भाग लिया। कार्यक्रम की शोभा विभिन्न क्षेत्रों के प्रतिष्ठित गणमान्य व्यक्तियों ने बढ़ाई, जिनमें विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध जैन दर्शन संत, लेखक एवं वक्ता आचार्य लोकेश मुनि जी महाराज, न्यूज़ 24 चैनल की प्रधान संपादक श्रीमती अनुराधा प्रसाद, मशहूर कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर एच. के. चोपड़ा, कार्डियक सर्जन डॉ राजू व्यास, प्रसिद्ध स्किन स्पेशलिस्ट डॉ दीपाली भारद्वाज, जज श्री सुदेश कुमार जी, प्रसिद्ध समाजसेवी श्री देव दत्त (आई.ए.एस), दैनिक नेशनल एक्सप्रेस एवं गुरु गोविंद मासिक पत्रिका के संपादक श्री विपिन गुप्ता, फ्लेक्स अस्पताल समूह नोएडा के सीएमडी डॉ. डी.के. गुप्ता और श्रीमती डॉ रश्मि गुप्ता, पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर जी एवं देवेगोड़ा जी के राजनीतिक सलाहकार श्री एच.एन,श. शर्मा, पूर्व मिस इंडिया, लाइफ स्टाइल कोच और मोटिवेशनल स्पीकर प्रिया बैरिक, निगम पार्षद श्रीमती आरती चावला, प्रसिद्ध ज्योतिषी पंडित के. के. शर्मा, शिक्षाविद् डॉक्टर एस.ए.एस. किरमानी, शिक्षक व गायिका श्रीमती फातिमा किरमानी, दिल्ली पुलिस के ए.सी.पी. (हैडक्वाटर्स) श्री मनोज शर्मा, हिंदुस्तान टाइम्स के श्री डी. राजा, नवभारत टाइम्स के वरिष्ठ पत्रकार रहे विनोद शर्मा आदि शामिल थे।
कार्यक्रम के मुख्य मुख्य वक्ता एवं मुख्य अतिथि पद्मश्री डॉ. एच.आर. नागेंद्र (प्रधानमंत्री मोदीजी के योग सलाहकार, प्रसिद्ध योग गुरु और एस-व्यासा यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति) ने ज्ञानवर्धक वक्तव्य और प्रेजेंटेशन के माध्यम से ‘अन्न’ (भोजन) और ‘मन’ (मस्तिष्क) के गहरे संबंध पर प्रकाश डाला। इस कार्यशाला का उद्देश्य प्रतिभागियों को डायबिटीज की समग्र समझ प्रदान करना था, जिसमें पारंपरिक ज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के दृष्टिकोण को एकीकृत किया गया। जिससे एक स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन जीने की दिशा में प्रेरणा मिली। विशेषज्ञों ने जीवनशैली, तनाव प्रबंधन, आहार और योग की भूमिका पर अपने विचार साझा किए और बताया कि ये डायबिटीज को रोकने और नियंत्रित करने में कैसे सहायक हो सकते हैं। इस आयोजन ने योग और पारंपरिक स्वास्थ्य पद्धतियों को आधुनिक चिकित्सा के साथ एकीकृत करने के महत्व को पुनः स्थापित किया, जिससे एक स्वस्थ और तनावमुक्त जीवन जीने की दिशा में प्रेरणा मिली।
पुस्तक विमोचन:
इस अवसर पर ब्रज के सांस्कृतिक रिक्थ के संरक्षक, महान् आध्यात्मिक योगी परम वीतराग, रस सिद्ध संत, पूज्य श्रीपाद बाबा जी महाराज एक पुस्तक Shripad Baba: A Miracle of God (श्रीपाद बाबा: ईश्वर का चमत्कार) का विमोचन डॉ. एच.आर. नागेंद्र एवं आचार्य लोकेश मुनि द्वारा किया गया। विभिन्न व्यक्तित्वों के संस्मरणों पर आधारित इस पुस्तक का लेखन संपादन बाबा श्रीपाद जी के भक्त डॉ. प्रदीप केसरी ने किया है।