गौतमबुद्ध नगर, (नोएडाखबरडॉट कॉम)
भारतीय जनता पार्टी की एक बैठक सरदार पटेल जी की 150 वी जयंती समारोह अभियान एक भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत जिला योजना बैठक का आयोजन किया जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश राज्य मंत्री एवं जिला प्रभारी मंत्री कुंवर बृजेश सिंह जी उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने की बैठक का संचालन जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी ने किया ।
बैठक को संबोधित करते हुए पी डब्ल्यू प्रदेश मंत्री श्री कुंवर बृजेश सिंह जी ने कहा सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की 150 वी जयंती पर भारतीय जनता पार्टी 31 अक्टूबर से छह दिसंबर तक विभिन्न कार्यक्रम करेगी। इन अभियानों के माध्यम से उनके द्वारा एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए 565 रियासतों को एक साथ करके एक भारत श्रेष्ठ भारत बनाने का कार्य और जूनागढ़ हैदराबाद रियासत भारत में मिलने को तैयार नहीं थी उनको भी भारत में मिलाने का काम लोहपुरुष सरदार पटेल ने किया देश को एकता के सूत्र में बाँधने का कार्य किया।
भारतीय जनता पार्टी देश भक्त क्रान्तिकारियों का सम्मान करती है, शहीदे भगत सिंह राज गुरु सुखदेव रामप्रसाद बिसमिल चंद्रशेखर आज़ाद असफाक उल्ला खां सभी का सम्मान करती हैं जिला प्रभारी प्रमोद गुप्ता जी ने कहा कि 31 अक्टूबर को तीन कार्यक्रम आयोजित होंगे जिसमें रन फॉर यूनिटी दोड़ का आयोजन सभी बूथों पर सरदार वल्लभभाई पटेल जी के चित्र लगाकर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और उनके किए गये कार्यों पर चर्चा व गोष्टी का आयोजन होगा और स्कूल कॉलेज में उनकी जीवनी के ऊपर सांस्कृतिक कार्यक्रम भाषण प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता और प्रत्येक विधानसभा में 8 किलोमीटर तक एक भारत श्रेष्ठ भारत आत्म निर्भर भारत के लिए दोड़ का आयोजन होगा ।
जिला अध्यक्ष अभिषेक शर्मा ने कहा कि सरदार पटेल हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं उन्होंने देश की आज़ादी और देश की एकता के लिये काम किया उनके विचारों को हम हर भारतीय तक पहुँचाने का काम करेंगे एम एल सी विधायक श्री श्रीचंद शर्मा जी ने कहा कि सरदार पटेल देश की आज़ादी और अखंडता के लिये समर्पित रहे उन्हें कभी कांग्रेस ने सम्मान न्ही दिया कांग्रेस ने सदेव एक ही परिवार को सम्मान दिया।
दादरी विधायक मास्टर तेजपाल नागर ने कहा कि दादरी विधानसभा दोड़ का आयोजन विशाल और भव्य होगा जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह ने कहा जेवर विधानसभा एकता दोड़ में जेवर विधानसभा की जनता और कार्यकर्ता तिरंगा लेकर 4 नवंबर को दौड़ेंगे ।इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धर्मेन्द्र कोरी दीपक भारद्वाज मनोज गर्ग जिला उपाध्यक्ष सुनील भाटी सेवानन्द शर्मा देवा भाटी सतेन्द्र नागर मीडिया प्रभारी कर्मवीर आर्य वीरेन्द्र भाटी संजय चेची योगेंद्र छोकर विमल पुंडीर अमित पंडित रवि जिन्दल विजय रावल मनोज भाटी अर्पित तिवारी मुकेश चौहान गोविंद चौधरी सतपाल तालान धर्मेन्द्र भाटी मनोज प्रधान जितेन्द्र भाटी दिनेश भाटी राज नागर रजनी तोमर संगीता रावल भगवत शर्मा डॉक्टर सुरेन्द्र नागर आदि सैकड़ों कार्यकर्ता बैठक में उपस्थित रहे।
![]()
