नई दिल्ली,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
इंजीनियरिंग कंपनी न्यूबर्ग ईपीसी को काम की सुरक्षा, स्वास्थ्य और पर्यावरण में बेहतरीन काम के लिए OHS&E एक्सीलेंस अवॉर्ड मिला है। यह सम्मान उन्हें कोची में फैक्ट (FACT) के लिए बनाई गई 1650 टन प्रतिदिन की NPK उर्वरक फैक्ट्री के लिए दिया गया। अवॉर्ड समारोह 14 अक्टूबर को मुंबई के द ललित होटल में हुआ।
क्या खास है ये फैक्ट्री?
पूरी तरह सुरक्षित तरीके से बनाई गई। कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
ऊर्जा बचत वाली, कम कार्बन छोड़ने वाली। भारत की सबसे आधुनिक उर्वरक इकाइयों में से एक।
कंपनी 1996 से अब तक जीरो हादसे का रिकॉर्ड रखती है। हर काम में पहले सुरक्षा देखी जाती है, रिस्क चेक, डिजिटल ऑडिट, ट्रेनिंग और सतर्कता।
कंपनी के चेयरमैन ए.के. त्यागी ने कहा:
“यह अवॉर्ड हमारी मेहनत का सबूत है। हमारे लिए सुरक्षा सिर्फ नियम नहीं, सोच है। हर डिजाइन, हर कदम में यही ध्यान रहता है।”ये पुरस्कार ISO 9001, 14001 और 45001 मानकों पर आधारित है। न्यूबर्ग अब दुनिया की टॉप ईपीसी कंपनियों में गिना जाता है, जो तकनीक के साथ-साथ इंसान और पर्यावरण की भी फिक्र करती है।
![]()
