नोएडा में छठ महापर्व का भव्य समापन: लाखों व्रतियों ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य, 200 से अधिक घाटों पर उमड़ी श्रद्धा

नोएडा, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
कार्तिक शुक्ल सप्तमी पर मंगलवार सुबह से ही नोएडा के यमुना, हिंडन, गोल्फ सिटी सेक्टर-75 सहित विभिन्न सेक्टरों और गांवों में बने लगभग 200 कृत्रिम व प्राकृतिक छठ घाटों पर लाखों छठव्रतियों ने उदीयमान भगवान भास्कर को दूध-जल से अर्घ्य अर्पित किया। चार दिवसीय कठिन व्रत का पारण कर महापर्व का समापन हुआ। बांस के सूप-डाला में ठेकुआ, फल, सिंघाड़ा, मूली, सुथनी, ईख, अदरख, हल्दी, कच्चा नारियल, चीनी का सांचा, बद्धी, सिंदूर आदि प्रसाद सजाकर व्रती सुबह 4 बजे से घाटों पर पहुंचे। कई व्रतियों ने घर से घाट तक कष्ट देते हुए यात्रा की। पूजा के बाद प्रसाद वितरण और भंडारा हुआ, जिसने सामाजिक एकता को मजबूत किया।

नोएडा स्टेडियम में प्रवासी महासंघ का भव्य आयोजन
प्रवासी महासंघ नोएडा ने 27-28 अक्टूबर को नोएडा स्टेडियम में छठ पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष आलोक वत्स ने बताया कि डूबते सूर्य को अर्घ्य के बाद आज सुबह 4 बजे से श्रद्धालु उगते सूर्य के लिए पहुंचे। 60×120 फीट का सीढ़ीनुमा अस्थायी कुंड गंगाजल व ताजे गुलाब पुष्पों से भरा गया। महासचिव अवधेश राय ने व्रतियों की सुविधा पर जोर दिया, जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं पूजा संयोजक विकास तिवारी ने 100+ वॉलेंटियर्स और ड्रोन कैमरे से सुरक्षा-व्यवस्था की जानकारी दी। इस अवसर पर कार्यकारी अध्यक्ष टी.एन. चौरसिया, कोषाध्यक्ष छाया राय, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जीतेन्द्र सिंह, मिथलेश राय, अखिलेश सिंह, विजय कुमार सिंह, ममता पांडेय, इंदु यादव, सनम यादव, रेखा सिंह, अभिनव पांडेय, अनुज त्रिपाठी, कमलेश तिवारी, आकाश तिवारी, मृत्युंजय त्रिपाठी, राजेश तिवारी, विकास शर्मा, अमन मिश्र, सतरंजन कुमार आदि मौजूद रहे।

गोल्फ सिटी सेक्टर-75: सूर्यदेव पूजा समिति का भंडारा

गोल्फ सिटी घाट पर अखिल भारत हिन्दू महासभा व अखिल भारतीय प्रवासी महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. मुन्ना कुमार शर्मा ने श्रद्धालुओं को संबोधित कर छट की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, “छठ पूजा मनोकामनाएं पूर्ण करती है, बुजुर्गों का सम्मान, प्रकृति संरक्षण और सामाजिक एकता का संदेश देती है।” श्री सूर्यदेव पूजा समिति ने भंडारा आयोजित किया। यहां निदेशक मनोज राय (एम्स मैक्स गार्डेनिया), अमित कुमार, उपाध्यक्ष डॉ. शशांक शेखर, बसंत उपाध्याय, मनीष यादव, महासचिव राजीव त्यागी, कोषाध्यक्ष प्रभात कुमार, सहकोषाध्यक्ष हरि प्रसाद, मधुरेंद्र सिंह, कैप्टन राकेश कुमार, अनमोल सिंह, सुनील अग्रवाल, शोभित सक्सेना, अनुराग श्रीवास्तव, मनीष झा, विनोद कुमार, निशांत कुमार, ज्ञानेश मिश्रा, डॉ. भारतेंदु कुमार, वी.के. खुराना, संजय कुमार, डॉ. श्रीकांत सिंह, नरेश केडिया, संतोष कुमार, किरण कुमार आदि शामिल थे।

सेक्टर-31 शहीद भगत सिंह पार्क: पूर्वांचल मित्र मंडल

पूर्वांचल मित्र मंडल छठ पूजा समिति के तत्वावधान में सुबह 4 बजे से व्रती घाट पर पहुंचे। छठी मैया के गीतों के बीच अर्घ्य-प्रसाद अर्पित कर पारण किया। महासचिव राघवेंद्र दुबे ने कहा, “छठ परिवार-सामाजिक एकता, महिला सशक्तिकरण, प्रकृति सम्मान का प्रतीक है।” संयोजक अर्जुन प्रजापति ने सहयोगियों का धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में अविनाश सिंह, सुधीर राय, मयंक सिंह, जय प्रकाश गुप्ता, तरुण कुमार, मंगल ठाकुर, किश्वर, जय किशन शर्मा, किशन प्रजापति सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।
सेक्टर-122: अद्भुत सामुदायिक आयोजन

सेक्टर-122 में 60 परिवारों ने सामूहिक अर्घ्य दिया। रंग-बिरंगी झालरों, बांस-मिट्टी के दीयों से सजा घाट प्लास्टिक-मुक्त रहा। छठ गीत “केलवा के पात पर उगले सूरज देव…” गूंजे। सामूहिक प्रसाद-चाय व व्रत समाप्ति बाद सफाई अभियान चला। सेक्टर-55, 51 केंद्रीय विहार, 62 रजत विहार की RWA ने घाट बनाकर सामूहिक पूजन के कार्यक्रम आयोजित किये

पुलिस की मजबूत सुरक्षा
डीसीपी नोएडा यमुना प्रसाद के नेतृत्व में सभी घाटों पर पुलिस बल तैनात रहा। ड्रोन निगरानी, वॉलेंटियर्स और स्वयंसेवकों ने अव्यवस्था रोकी।छठ महापर्व ने नोएडा में बिहार, पूर्वांचल, झारखंड की संस्कृति को जीवंत किया, साथ ही पर्यावरण संरक्षण, स्वच्छता, सामुदायिक एकता का संदेश दिया।

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *