जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र: अग्निवीर के विरोध में दर्ज मुकदमों को वापस लेने का आग्रह

लखनऊ,(नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश के जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने अग्निवीर योजना के विरोध में दर्ज मुकदमों को वापस लेने की मांग को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। विधायक ने कहा कि विपक्षी दलों के भ्रमजाल में फंसे निर्दोष युवाओं को राहत देकर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ा जाए।
ज्ञात हो कि वर्ष 2022 में अग्निवीर योजना के विरोध में विपक्षी पार्टियों की भ्रामक बातों से प्रभावित होकर प्रदेश के कई जिलों में आंदोलन हुए थे। इनमें मथुरा, अलीगढ़, गोरखपुर, बस्ती, फतेहगढ़, रायबरेली, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, आगरा, गौतमबुद्धनगर, वाराणसी और गाजियाबाद शामिल हैं। विभिन्न कोतवालियों में लगभग 51 मुकदमे दर्ज किए गए थे। ये युवा राष्ट्रसेवा की भावना से सेना भर्ती का सपना देख रहे थे, लेकिन अनजाने में प्रदर्शनों में शामिल हो गए।29 अक्टूबर 2025 को प्रेषित पत्र में जेवर विधायक ने आग्रह किया कि “विभिन्न राजनैतिक दलों के बहकावे में आकर अग्निवीर योजना के विरोध में उतरे उन सभी निर्दोष युवाओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए, जिससे प्रदेश का नौजवान अपने भविष्य को लेकर निश्चिंत होकर आगे बढ़ सकें और समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।”
इस मौके पर अनूपशहर विधायक संजय शर्मा भी उपस्थित रहे। धीरेंद्र सिंह ने कहा, “मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में प्रदेश सरकार हमेशा नौजवानों के साथ खड़ी है।”

Loading

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *