गाजियाबाद, (नोएडा खबर डॉट कॉम)
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान की वेस्ट जोन की समीक्षा बैठक आज गाजियाबाद के सोना पैलेस में आयोजित हुई। इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव और यूपी के सह-प्रभारी प्रदीप नरवाल उपस्थित रहे।
बैठक में विभिन्न जिलों के जिला अध्यक्ष, शहर अध्यक्ष और कोऑर्डिनेटर शामिल हुए। नरवाल ने संगठन सृजन अभियान को तेज गति प्रदान करने और बूथ कमेटियों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए सभी को निर्देशित किया। उन्होंने कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने के लिए एकजुट प्रयास करने का आह्वान किया। बैठक में उपस्थित सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पार्टी को सशक्त बनाने का संकल्प लिया।
बैठक में गौतमबुद्धनगर के शहर अध्यक्ष मुकेश यादव, बागपत शहर कोऑर्डिनेटर सतेंद्र शर्मा, हापुड़ कोऑर्डिनेटर पुरुषोत्तम नागर, बड़ौत शहर अध्यक्ष रामहरि पंवार सहित अन्य प्रमुख नेता उपस्थित रहे