नोएडा, 23 मार्च।
सेवा भारती नोएडा ने 23 मार्च को अपना वार्षिक उत्सव शहीदों को समर्पित किया। कार्यक्रम की शुरुआत अनिल त्यागी (एम. डी न्यूवर्ग इंडस्ट्री)जी ने शहीदों के चित्र के समक्ष दीपक प्रज्वलित कर एवं पुष्पांजलि देकर की।
डॉक्टर उमेश शर्मा (अध्यक्ष RWA 122) जी ने भगत सिँह, सुखदेव एवं राजगुरु जी की शहादत की जानकारी दी। उद्योगपति नरेंदर बब्बर जी ने बच्चियों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने के कार्यक्रम शुरु करने एवं उसमें सहयोग करने का आश्वासन दिया। मुख्यवक्ता दिनेश गोयल जी ने सेवा को ही परमात्मा की सेवा बताया। राम बदन सिँह जी DCP गौतम बुद्ध नगर ने बच्चों को शिक्षा, स्वास्थय एवं समय की महत्ता कहानी के माध्यम से बताई। मंत्री अमृत पाल सिंघला जी ने नोएडा में चल रहे सेवा कार्यों की जानकारी दी। महेश बाबू गुप्ता जी ने सेवा भारती के पूरे देश में सामाजिक परिवर्तन के लिए किये जाने वाले प्रयासों के बारे में बताया एवं समाज परिवर्तन के इस पुनीत कार्य में सहयोग करने की अपील की। समाजसेवी ओ. पी गोयल जी एवं आर. एन. गुप्ता जी ने सेवा भारती के द्वारा किये जा रहे कार्यक्रमों की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं भरपूर सहयोग का आश्वासन दिया ।
महानगर अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश गुप्ता जी ने आये हुए सभी अतिथियों एवं कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया। बच्चों ने बहुत ही मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।
कार्यक्रम में प्रचारक अनिल जी, प्रान्त मंत्री आनंदपाल जी, बहन मंजूसा देशमुख जी, बहन सुरभि जी, विभाग मंत्री पवन जी, सेवा प्रमुख सुंदर जी,सह मंत्री अरुण चौहान जी, आदित्य गौर जी, एस के अग्रवाल जी, प्यारे लाल कपूर जी,कपिल किशोर जी, सतीस जी, धर्मराज जी, विजय अग्रवाल जी, नरेश बंसल जी, राजू तोमर जी, जय किशन जी, बहन कविता रस्तोगी जी उपस्थित रहे।