नोएडा। लोकसत्य।
प्रेरणा शोध संस्थान न्यास और राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (NIOS) के तत्वावधान में शुक्रवार को सेक्टर-62 स्थित एनआईओएस क्षेत्रीय केंद्र में “पत्रकार दीपावली मिलन” कार्यक्रम का आयोजन हुआ। 200 से अधिक पत्रकारों की उपस्थिति ने इस आयोजन को उत्साह, आत्मीयता और विचार-प्रधानता से जीवंत बना दिया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के अखिल भारतीय सह-प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी ने अपने संबोधन में RSS के ‘पंच परिवर्तन संकल्प अभियान’ के पांच आयामों—स्व का बोध एवं स्वदेशी जीवनशैली, नागरिक कर्तव्य, पर्यावरण संरक्षण, सामाजिक समरसता और कुटुंब प्रबोधन पर प्रकाश डाला। उन्होंने पत्रकारों से इन विषयों को समाज तक पहुँचाने में सृजनात्मक भूमिका निभाने का आह्वान किया।
विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ पत्रकार और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति बलदेव भाई शर्मा ने पत्रकारिता को राष्ट्र चेतना और सकारात्मक सोच का साधन बताते हुए RSS की कार्यपद्धति और व्यक्ति निर्माण पर अपने अनुभव साझा किए।
अन्य गणमान्य अतिथियों में नोएडा विभाग संघचालक सुशील जी, न्यूबर्ग इंजीनियरिंग के चेयरमैन अनिल त्यागी, NIOS अध्यक्ष अखिलेश मिश्रा, RSS के अखिल भारतीय कार्यकारी सदस्य रूपेश कुमार, वरिष्ठ पत्रकार हेमंत अग्रवाल स्नेही, बृजेश सिंह, आलोक भदौरिया, श्याम किशोर
और प्रबुद्धजन शामिल थे।
कार्यक्रम में पत्रकारों ने आत्म-परिचय, कविताएँ, गीत और अनुभव साझा किए, जिसने माहौल को भावनात्मक और सृजनशील बनाया। मोनिका चौहान द्वारा आयोजित तंबोला प्रतियोगिता में सभी ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया। मंच संचालन भी मोनिका चौहान ने सौम्यता और आत्मविश्वास के साथ किया।
![]()
