नोएडा, 23 मार्च।
सैक्टर 105 में रविवार को आरडब्ल्यूए सैक्टर 105 द्वारा वार्षिक आम सभा का आयोजन किया गया। बैठक में आर० डबल्यू० ए० अध्यक्ष दिव्य कृष्णात्रेय ने निवासियों का स्वागत ओर अभिनंदन किया। महासचिव श्री राजीव दुबलिश ने आर० डबल्यू० ए० कार्यकारिणी समिति के द्वारा कराये विकास कार्यो से निवासियों को अवगत कराया गया । निवासियों ने आरडब्ल्यूए द्वारा सैक्टर में किए गए विकास कार्यों को सराहा एवं तालियां बजाकर कार्यकारिणी समिति का उत्साह वर्धन किया !
कोषाध्यक्ष श्री करण मनोचा ने संस्था के आडिटर M/S AAAM & CO द्वारा दिए गए त्यागपत्र से सम्मानित आर० डबल्यू० ए० के सदस्यों को अवगत कराया गया एवं नये ऑडिटर M/S Satendra Rawat & Co.Chartered Accountants की नियुक्ति का एजेंडा आम सभा में रखा गया जिससे की पूर्व के वर्षों एवं वर्तमान का ऑडिट एवं बैलेंस शीट तैयार हो सके । इसे बैठक में उपस्थिति 98% सदस्यों ने अपनी संस्तुति दी एवं ध्वनिमत से हाथ खड़े कर प्रस्ताव पारित किया गया।
बैठक में आर० डबल्यू० ए० के संयुक्त सचिव श्री राजबीर शर्मा , कार्यकारिणी सदस्य श्री उमेश माथुर , श्री कपिश अग्रवाल आदि व सम्मानित निवासीगण उपस्थित रहे।